Mutual Fund SIP: SIP या डायरेक्ट प्लान क्या है बेहतर, पिछले 1 साल में सबसे अच्छा परफॉर्म करने वाले SIP फंड्स
म्यूचुअल फंड्स में प्रमुख रूप से दो तरीकों से इन्वेस्ट किया जा सकता है। इनमें से एक तरीका रेगुलर म्यूचुअल फंड हैं जबकी दूसरा तरीका डायरेक्ट म्यूचुअल फंड्स का है। अगर आप भी म्यूचुअल फंड्स में इन्वेस्ट करते हैं या फिर इन्वेस्टमेंट करने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो इन दोनों के बीच मौजूद अंतर को जानकर आप बेहतर कमाई कर सकते हैं।
म्यूचुअल फंड SIP या डायरेक्ट प्लान क्या है बेहतर
Mutual Funds SIP: म्यूचुअल फंड्स में इन्वेस्टमेंट के बारे में सोचते ही हमारे दिमाग में SIP का ख्याल आता है। दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी हैं जो म्यूचुअल फंड्स में डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट करते हैं। आमतौर पर म्यूचुअल फंड्स दो तरह के होते हैं। इनमें से एक रेगुलर म्यूचुअल फंड्स होते हैं, जिन्हें हम SIP के रूप में भी जानते हैं। जबकि दूसरे डायरेक्ट म्यूचुअल फंड्स हैं। अगर आप भी म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करते हैं या फिर करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आपको इन दोनों ही म्यूचुअल फंड्स के बीच अंतर जान लेना चाहिए। दोनों ही म्यूचुअल फंड्स के बीच एक सबसे बड़ा अंतर तो यही है कि रेगुलर फंड्स का एक्सपेंस रेशो ज्यादा होता है, जबकि डायरेक्ट म्यूचुअल फंड्स में ऐसा नहीं होता है। आइये जानते हैं दोनों के बीच मजूद प्रमुख अंतर।
SIP बनाम डायरेक्ट प्लान
रेग्युलर म्यूचुअल फंड्स में आपका पैसे को एक मैनेजर इन्वेस्ट करता है। आमतौर पर यह मैनेजर फंड हाउस का अधिकारी होता है और पैसों को इन्वेस्ट करने का यह कमीशन लेता है। इसकी वजह से रेग्युलर म्यूचुअल फंड्स का एक्सपेंस रेशो ज्यादा होता है। दूसरी तरफ डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट प्लान में आप अपना फंड खुद चुनते हैं। इसीलिए आपको किसी प्रकार कोई कमीशन नहीं देना पड़ता है और आप बेहतर कमाई कर सकते हैं। दूसरी तरफ SIP की बदौलत आप इन्वेस्टमेंट की अच्छी आदत विकसित कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: EPFO KYC: PF के पैसे पर नहीं कर पाएंगे दावा अगर नहीं करवाई KYC, ऐसे करें अपडेट
सबसे अच्छा परफॉर्म करने वाले फंड्स
आइये आपको पिछले 1 साल के दौरान सबसे अच्छा परफॉर्म करने वाले SIP फंड्स के बारे में बताते हैं। क्वांट लार्ज एंड मिडकैप फंड ने पिछले एक साल के दौरान अपने इन्वेस्टर्स को सालाना 72.31% ब्याज दिया है। इसके बाद क्वांट एक्टिव फंड है जिसने अपने इन्वेस्टर्स को एक साल के दौरान सालाना 58.61% ब्याज दिया है। क्वांट फोकस्ड फंड ने भी पिछले एक साल के दौरान जबरदस्त परफॉर्म किया है और अपने इन्वेस्टर्स को सालाना 56.24% रिटर्न दिया है। कोटक इक्विटी ऑपोर्च्यूनिटीज फंड ने अपने इन्वेस्टर्स को पिछले एक साल के दौरान सालाना 47.02% रिटर्न दिया है। एडेलवाइस लार्ज और मिडकैप फंड ने अपने इन्वेस्टर्स को पिछले एक साल के दौरान सालाना 37.95% रिटर्न दिए हैं।
(इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल सूचना प्रदान करना है और इसे इन्वेस्टमेंट की सलाह न मानें। किसी भी प्रकार की इन्वेस्टमेंट करने से पहले सलाहकार से बात जरूर कर लें।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
EPFO सदस्यों के लिए खुशखबरी, अब व्यक्तिगत जानकारी बदलना होगा और आसान, सरकार ने कर दिया ये बड़ा काम
सिर्फ बिल भरने से नहीं चलेगा काम, ऐसे इस्तेमाल करेंगे क्रेडिट कार्ड, तो नहीं घटेगा सिबिल स्कोर
दिल्ली में 8 लाख में मिल रहे DDA फ्लैट, किसे मिलेगा घर, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, जानें सबकुछ
Maha Kumbh 2025: इस राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को मिली बड़ी सौगात, मुफ्त में जा सकेंगे महाकुंभ
हिट हुई पीएम इंटर्नशिप स्कीम, 81% भारतीय कंपनियों को आई पसंद, युवाओं को हुआ फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited