Mutual Funds में हर महीने 4000 रुपये करके इन्वेस्ट, इतने समय में बन जायेंगे करोड़पति, यहां समझें पूरा कैलकुलेशन

पिछले कुछ समय के दौरान म्यूचुअल फंड्स SIP देश भर में काफी पॉपुलर हुई है। म्यूचुअल फंड्स SIP के माध्यम से हर महीने एक निश्चित रकम इन्वेस्ट करके आप अच्छा खासा फंड इकट्ठा कर सकते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि हर महीने सिर्फ 4000 रुपये म्यूचुअल फंड्स में SIP के माध्यम से इन्वेस्ट करके आप करोड़पति कैसे बन सकते हैं।

Mutual Funds SIP

Mutual Funds में हर महीने 4000 रुपये किए इन्वेस्ट, तो बन जायेंगे करोड़पति

Mutual Funds SIP: म्यूचुअल फंड SIP पिछले कुछ सालों के दौरान भारत में एक प्रमुख इन्वेस्टमेंट ऑप्शन के रूप में सामने आई है। हर महीने एक निश्चित रकम इकट्ठा करके आप अच्छा खासा मोटा फंड जमा कर सकते हैं। अगर आप भी लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट के बारे में विचार कर रहे हैं और आप 1 करोड़ रुपये जितना फंड इकट्ठा करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही काम की साबित हो सकती है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि म्यूचुअल फंड में हर महीने SIP के माध्यम से मात्र 4000 रुपये इन्वेस्ट करके आप 1 करोड़ का फंड कितने समय में इकट्ठा कर सकते हैं।

ऐसे बन सकते हैं करोड़पति

मान लीजिये कि आप हर महीने 4000 रुपये म्यूचुअल फंड्स SIP में इन्वेस्ट कर सकते हैं। इस तरह साल भर में आप म्यूचुअल फंड SIP में कुल 48,000 रुपये इन्वेस्ट करेंगे। म्यूचुअल फंड्स का औसत रिटर्न लगभग 12% सालाना है। ध्यान रहे, ये रिटर्न गारंटीड नहीं है यानी मार्केट के प्रदर्शन के अनुसार यह कम और ज्यादा भी हो सकता है। अगर आप लगातार 28 साल तक 4000 रुपये हर महीने SIP में जमा करते हैं तो आपका कुल इन्वेस्टमेंट 13 लाख 44 हजार रुपये होगा। लेकिन 28 साल के दौरान 12% सालाना की दर से आपको कुल 96 लाख 90 हजार रुपये का रिटर्न मिलेगा। 28 साल के बाद आपके फंड की कुल वैल्यू 1 करोड़ 10 लाख 34 हजार रुपये होगी।

यह भी पढ़ें: EPFO अब तक बदल चुका है पेंशन और PF खाते के ये नियम, जानें आप पर क्या होगा असर

20 साल में करोड़पति

वहीं अगर आप चाहें तो सिर्फ 20 साल तक म्यूचुअल फंड में SIP के माध्यम से इन्वेस्ट करके भी करोड़पति बन सकते हैं। इसके लिए आपको हर महीने 10,200 रुपये इन्वेस्ट करने होंगे। इस तरह 20 साल में आप कुल 24,48,000 रुपये म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करेंगे और 12% सालाना की दर से आपको कुल 77,43,000 रुपये का ब्याज मिलेगा। 20 साल के बाद आपके फंड की कुल वैल्यू 1 करोड़ रुपये हो जाएगी।

इन बातों का रखें ध्यान

जैसे कि हमने ऊपर भी बताया है कि म्यूचुअल फंड से मिलने वाला रिटर्न मार्केट पर आधारित होता है। 12% का औसत रिटर्न गारंटीड नहीं है और हर साल आपको इससे कम या ज्यादा रिटर्न भी मिल सकता है। लंबे समय तक इन्वेस्टमेंट की प्लानिंग कर रहे हैं तो फाइनेंशियल एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और इसके बाद ही अपने पैसों को म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited