Mutual Funds में हर महीने 4000 रुपये करके इन्वेस्ट, इतने समय में बन जायेंगे करोड़पति, यहां समझें पूरा कैलकुलेशन

पिछले कुछ समय के दौरान म्यूचुअल फंड्स SIP देश भर में काफी पॉपुलर हुई है। म्यूचुअल फंड्स SIP के माध्यम से हर महीने एक निश्चित रकम इन्वेस्ट करके आप अच्छा खासा फंड इकट्ठा कर सकते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि हर महीने सिर्फ 4000 रुपये म्यूचुअल फंड्स में SIP के माध्यम से इन्वेस्ट करके आप करोड़पति कैसे बन सकते हैं।

Mutual Funds में हर महीने 4000 रुपये किए इन्वेस्ट, तो बन जायेंगे करोड़पति

Mutual Funds SIP: म्यूचुअल फंड SIP पिछले कुछ सालों के दौरान भारत में एक प्रमुख इन्वेस्टमेंट ऑप्शन के रूप में सामने आई है। हर महीने एक निश्चित रकम इकट्ठा करके आप अच्छा खासा मोटा फंड जमा कर सकते हैं। अगर आप भी लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट के बारे में विचार कर रहे हैं और आप 1 करोड़ रुपये जितना फंड इकट्ठा करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही काम की साबित हो सकती है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि म्यूचुअल फंड में हर महीने SIP के माध्यम से मात्र 4000 रुपये इन्वेस्ट करके आप 1 करोड़ का फंड कितने समय में इकट्ठा कर सकते हैं।

ऐसे बन सकते हैं करोड़पति

मान लीजिये कि आप हर महीने 4000 रुपये म्यूचुअल फंड्स SIP में इन्वेस्ट कर सकते हैं। इस तरह साल भर में आप म्यूचुअल फंड SIP में कुल 48,000 रुपये इन्वेस्ट करेंगे। म्यूचुअल फंड्स का औसत रिटर्न लगभग 12% सालाना है। ध्यान रहे, ये रिटर्न गारंटीड नहीं है यानी मार्केट के प्रदर्शन के अनुसार यह कम और ज्यादा भी हो सकता है। अगर आप लगातार 28 साल तक 4000 रुपये हर महीने SIP में जमा करते हैं तो आपका कुल इन्वेस्टमेंट 13 लाख 44 हजार रुपये होगा। लेकिन 28 साल के दौरान 12% सालाना की दर से आपको कुल 96 लाख 90 हजार रुपये का रिटर्न मिलेगा। 28 साल के बाद आपके फंड की कुल वैल्यू 1 करोड़ 10 लाख 34 हजार रुपये होगी।

End Of Feed