Myntra से शॉपिंग करना हुआ महंगा, हर ऑर्डर पर देनी होगी इतने रुपये की कन्वीनियंस फीस

Myntra Convenience Fee: ई-कॉमर्स वेबसाइट मिंत्रा से शॉपिंग करना अब महंगा हो जाएगा। जी हां, ई-कॉमर्स मिंत्रा से 1000 रुपये से ज्यादा की शॉपिंग करने पर ग्राहकों को अब 10 रुपये का सुविधा शुल्क यानी Convenience Fee देनी होगी। बताते चलें कि कंपनी अपनी कमाई में बढ़ोतरी करना चाहती है।

myntra, amazon, flipkart, online shopping

Myntra

Myntra Convenience Fee: ई-कॉमर्स वेबसाइट मिंत्रा से शॉपिंग करना अब महंगा हो जाएगा। जी हां, मिंत्रा से 1000 रुपये से ज्यादा की शॉपिंग करने पर ग्राहकों को अब 10 रुपये का सुविधा शुल्क यानी Convenience Fee देनी होगी। बताते चलें कि कंपनी अपनी कमाई में बढ़ोतरी करना चाहती है, जिसकी वजह से इसने 1000 रुपये से ऊपर की शॉपिंग के लिए सुविधा शुल्क का सिस्टम शुरू करने का फैसला किया है। मिंत्रा पर रोजाना लाखों लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, ऐसे में कंपनी के पास सुविधा शुल्क के रूप में रोजाना कमाई के रूप में एक बड़ी राशि मिलेगी।

मिंत्रा इनसाइडर मेंबरशिप वाले ग्राहकों को भी देनी होगी फीस

रिपोर्ट्स के मुताबिक मिंत्रा द्वारा वसूला जाने वाला ये कन्वीनियंस फीस प्लेटफॉर्म के मेंबरशिप प्रोग्राम मिंत्रा इनसाइडर के तहत आने वाले ग्राहकों से भी लिया जाएगा। ये फीस, शॉपिंग पर वसूले जाने वाली सभी फीस से अलग होगी। जानकार बताते हैं कि देशभर में मिंत्रा पर रोजाना करीब 5 लाख लोग ऑर्डर करते हैं।

1000 रुपये से कम की शॉपिंग पर पहले से ही वसूले जा रहे हैं 99 रुपये

1000 रुपये से ज्यादा की शॉपिंग पर 10 रुपये के सुविधा शुल्क के अलावा, कंपनी 1000 रुपये से कम की शॉपिंग पर पहले से ही 99 रुपये की फीस लेती आ रही है। वेबसाइट पर आ रहे एक पॉप-अप मैसेज में Myntra ने कहा कि वे ग्राहकों को जो सेवाएं दे रहे हैं, उसके एवज में ये फीस ली जा रही है, जिसमें टेक्निकल सपोर्ट, ब्रांड एग्रीगेशन और बिक्री के बाद किए जाने वाला सहयोग शामिल है।

क्या बोले मिंत्रा के प्रवक्ता

मिंत्रा के एक प्रवक्ता ने इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए बताया, "इस तरह की मामूली फीस हमारे जैसे प्लेटफॉर्म की काफी मदद करते हैं ताकि हम ग्राहकों को बेस्ट प्राइस के साथ वर्ल्ड क्लास शॉपिंग एक्सपीरियंस भी दे सकें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

    सुनील चौरसिया author

    मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited