Government Scheme For Women: क्या है ‘नंदा गौरा योजना’, कौन और कैसे कर सकता है अप्लाई, जानें सबकुछ

विभिन्न राज्यों द्वारा महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए विशेष योजनाएं चलाई जाती हैं। आज हम आपको उत्तराखंड की राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली नंदा गौरा योजना (Nanda Gaura Yojana) के बारे में बताने जा रहे हैं। इस योजना के तहत बेटी के जन्म से लेकर शादी तक उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। आइये जानते हैं इस योजना के लिए आवेदन कौन कर सकता है और साथ ही इस योजना से संबंधित अन्य सभी आवश्यक चीजें समझते हैं।

Government Scheme For Women

क्या है ‘नंदा गौरा योजना’, कौन और कैसे कर सकता है अप्लाई, जानें सबकुछ

Government Schemes For Women: महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्रता प्रदान अत्यंत जरूरी है। यह बात केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी बखूबी समझती हैं। यही वजह है कि विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा महिलाओं को केंद्र में रखकर विशेष योजनाएं चलाई जाती हैं। आज हम आपको उत्तराखंड की राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली नंदा गौरा योजना (Nanda Gaura Scheme) के बारे में बताने जा रहे हैं। यहां इस योजना की पात्रता, इसकी आवेदन प्रक्रिया और अन्य सभी जरूरी बातों के बारे में बताया जा रहा है।

आर्थिक सहायता का भरोसा

समाज में लड़कों और लड़कियों के बीच फैली असमानता को खत्म करने में यह योजना (Nanda Gaura Yojana) विशेष भूमिका निभाती है। नंदा गौरा योजना के तहत बेटी का जन्म होने पर 11,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इसके बाद डिप्लोमा या फिर 12वीं कक्षा पास कर लेने के बाद 51,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है। इस तरह नंदा गौरा योजना के तहत लड़कियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने के लिए तैयार किया जाता है।

यह भी पढ़ें: EPFO: रिटायरमेंट के बाद PF अकाउंट से कितनी मिलेगी पेंशन, यहां समझें कैलकुलेशन

नंदा गौरा योजना की पात्रता (Nanda Gaura Eligiblity)

नंदा गौरा योजना की पात्रता संबंधित नियम नीचे बताए जा रहे हैं:

  • केवल उत्तराखंड की मूल निवासी बालिकाएं ही इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।
  • एक परिवार से केवल 2 ही बालिकाओं को इस योजना का लाभ मिल सकता है।
  • अगर एक बालिका के लिए एक से अधिक बार आवेदन किया जाता है तो बालिका का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।
  • बालिका के जन्म से 6 महीने के भीतर ही आवेदन करना होगा अन्यथा आवेदन मान्य नहीं होगा।
  • हर एक वित्त-वर्ष में आवेदन की अंतिम तारिख 30 नवंबर 2024 तय की गई है। इसके उपरांत आवेदन करने पर आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

नंदा गौरा योजना में ऐसे करें आवेदन (Nanda Gaura Application)

नंदा गौरा योजना में आवेदन करने के लिए आपको नीचे बताए जा रहे आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

स्टेप 1: सबसे पहले आपको नंदा गौरा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

स्टेप 2: होमपेज पर मौजूद स्टूडेंट के विकल्प में जाकर एप्लीकेशन फॉर्म के विकल्प पर क्लिक करें। फॉर्म डाउनलोड कर लें।

स्टेप 3: अब फॉर्म में आवश्यक जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम, जाति प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक डॉक्यूमेंट लगाकर स्कूल या फिर संबंधित ब्लॉक ऑफिसर के पास सबमिट कर दें।

स्टेप 4: अब आप अपने एप्लीकेशन नंबर के माध्यम से अपनी एप्लीकेशन को ट्रैक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited