Tomato Prices: दिल्ली-NCR में टमाटर की मेगा सेल, आज से इन जगहों पर 60 रुपये में मिलेगा 1 किलो

Tomato Prices in Delhi-NCR: NCCF दिल्ली-एनसीआर में सोमवार यानी आज से सस्ते 60 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर टमाटर की बिक्री करेगा। पिछले सप्ताह दिल्ली-एनसीआर के खुदरा बाजारों में टमाटर की कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई थी।

Tomato price in Delhi

दिल्ली-एनसीआर में 60 रुपये किलो मिलेगा टमाटर

Tomato Prices in Delhi-NCR: टमाटर की बढ़ती कीमतों से राहत दिलाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (NCCF) ने अहम कदम उठाया है। NCCF दिल्ली-एनसीआर में सोमवार यानी आज से सस्ते 60 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर टमाटर की बिक्री करेगा। हाल ही में हुई बारिश के कारण टमाटर की सप्लाई बाधित हुई है, जिससे कीमतों में उछाल आया है।

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 27 जुलाई को दिल्ली में खुदरा टमाटर की कीमत 77 रुपये प्रति किलोग्राम थी, लेकिन गुणवत्ता और स्थानीयता के आधार पर कुछ क्षेत्रों में कीमतें 80 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक रही हैं।

ग्राहकों को राहत देने की कोशिश

NCCF ने एक बयान में कहा कि मेगा सेल 29 जुलाई, 2024 को शुरू होगी और आने वाले दिनों में धीरे-धीरे दिल्ली-एनसीआर के अन्य स्थानों तक इसे बढ़ाया जाएगा। ग्राहकों पर बढ़ती खाद्य कीमतों के प्रभाव को कम करने के लिए सस्ते दर पर टमाटर की बिक्री की जा रही है। बता दें कि टमाटर की कीमतें पिछले साल की समान अवधि में दर्ज 165 रुपये प्रति किलोग्राम से फिलहाल कम हैं। पिछले सप्ताह दिल्ली-एनसीआर के खुदरा बाजारों में टमाटर की कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई थी।

कहां से खरीद सकेंगे सस्ता टमाटर

एनसीसीएफ ने एक बयान में कहा कि सब्सिडी वाले टमाटर फिलहाल कृषि भवन, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी कॉलोनी, हौज खास हेड ऑफिस, पार्लियामेंट स्ट्रीट, आईएनए मार्केट, मंडी हाउस, कैलाश कॉलोनी, आईटीओ, साउथ एक्सटेंशन, मोती नगर, द्वारका, नोएडा सेक्टर 14 और सेक्टर 76, रोहिणी, और गुरुग्राम के कई इलाकों में उपलब्ध होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Rohit Ojha author

रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited