Amrit Udyan में नहीं मिल रही एंट्री तो Tulip Festival में देखें फूलों की खूबसूरती, जानें कब और कैसे पहुंच सकते हैं आप
Tulip Festival in Delhi Detail: अगर आप फूलों की खूबसूरती निहारने के लिए अमृत उद्यान (Mughal Garden) जाना चाहते हैं लेकिन वेटिंग की वजह से एंट्री नहीं मिल पा रही है तो परेशान ना हों। दिल्ली में 14 फरवरी से 26 फरवरी तक ट्यूलिप फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है। यहां आप फूलों की खूबसूरती निहारने के साथ लजीज व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं।

Tulip Festival in Delhi Detail: अगर आप फूलों की खूबसूरती निहारने के शौकीन हैं तो इन दिनों राष्ट्रपति भवन में अमृत उद्यान (Amrit Udyan) बेस्ट जगह है। अमृत उद्यान को पहले मुगल गार्डन के नाम से जाना जाता था। हालांकि आप अमृत उद्यान (Mughal Garden) जाना चाहते हैं लेकिन वेटिंग की वजह से एंट्री नहीं मिल पा रही है तो परेशान ना हों। दिल्ली में 14 फरवरी से 26 फरवरी तक ट्यूलिप फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है। यहां आप फूलों की खूबसूरती निहारने के साथ लजीज व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं।
Tulip Festival Dateशिखर सम्मेलन को लेकर राजधानी दिल्ली में कई कार्यक्रम आयोजित होने हैं, जिनमें न्यू दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल( एनडीएमसी) भी विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन में लगी हुई है। इसी के तहत 14 फरवरी से 28 फरवरी तक एनडीएमसी ट्यूलिप फेस्टिवल का आयोजन करने जा रही है। इस महोत्सव में लोग रंग-बिरंगे ट्यूलिप फूलों की खूबसूरती के बीच खुद को महसूस कर सकेंगे और यहां विभिन्न देशों के खास व्यंजनों का लुत्फ ले सकेंगे।
कहां हो रहा है ट्यूलिप महोत्सव, Tulip Festival Place
एनडीएमसी के अनुसार ट्यूलिप महोत्सव का आयोजन शांतिपथ लॉन में किया गया है। यहां नीदरलैंड से 1.24 लाख ट्यूलिप बल्ब आयात किए गए थे। इन्हें जनवरी के पहले सप्ताह में शांति पथ लान और अन्य लान के साथ गोलचक्करों व चौराहों पर लगाया गया था। एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया कि 18, 19, 25 व 26 फरवरी को शांतिपथ लान पर ट्यूलिप वाक का आयोजन होगा।
ऐसे पहुंचे शांति पथ, How to reach Tulip Festival
शांति पथ एम्बेसी इलाका है। यहां जाने के लिए सबसे बेहतर दिल्ली मेट्रो है। यहां पहुंचने के लिए आपको लोक कल्याण मार्ग(रेस कोर्स) मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा। वहीं केंद्रीय सचिवालय (सेंट्रल सेक्रेटेरिएट) और मोती बाग मेट्रो स्टेशन से भी यहां पहुंचा जा सकता है। अगर आप निजी वाहन से जाते हैं तो आपके लिए पार्किंग की व्यवस्था भी की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

रेलवे में रिजर्वेशन चार्ट बनाने के नियम बदले, जानिए नया टाइम टेबल

UP Drone Subsidy: सस्ते में मिलेंगे ड्रोन समेत खेती के हाई-टेक उपकरण ! सरकारी योजना का उठाएं लाभ, ऐसे करें आवेदन

ट्रेन मुसाफिरों के लिए गुड न्यूज, लॉन्च हो गया RailOne ऐप, जानिए क्या क्या मिलेंगी सुविधाएं

1 जुलाई 2025: कितना महंगा हो गया ट्रेन टिकट, आधार के बिना नहीं बनेगा पैन कार्ड, जानिए और क्या बदला

PM Kisan 20th Installment Date : कब आएगा पीएम किसान की 20वीं किस्त का पैसा और कहां करें संपर्क?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited