बिना गारंटी खोज रहे हैं लोन? प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से बिना गारंटी मिलेंगे 10 लाख रुपये

भारत में पिछले कुछ समय के दौरान स्टार्टअप्स की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है। ज्यादातर युवा अब अपने स्टार्टअप के बारे में ही सोचते हैं। युवाओं के इसी विचार को प्रोत्साहन देने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत की गई थी। अगर आप भी स्टार्टअप शुरू करने के लिए बिना गारंटी के लोन खोज रहे हैं तो यह योजना आपके काफी काम की साबित हो सकती है।

PM Mudra Yojana

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से पाएं 10 लाख तक का लोन बिना किसी गारंटी

PM Mudra Yojana: पिछले कुछ सालों के दौरान भारत में स्टार्टअप्स की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है। ज्यादातर युवा अब अपने व्यवसाय की शुरुआत करना चाहते हैं। क्या आप भी अपने व्यवसाय की शुरुआत करना चाह रहे हैं, लेकिन बिना गारंटी के कहीं लोन नहीं मिल रहा? स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2015 में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत आप 10 लाख रुपए तक का लोन बिना गारंटी के प्राप्त कर सकते हैं। आईए जानते हैं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में सबकुछ।

क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना?भारत सरकार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में स्मॉल व्यवसायों को शुरू करने या उनके विस्तार के लिए लोन मुहैया कराती है। यानी अगर आप अपना व्यवसाय करने के बारे में सोच रहे थे तो अब आप अपनी सोच के साथ आगे बढ़ सकते हैं। पीएम मुद्र योजना के तहत तीन कैटेगरी में लोन प्रदान किया जाता है जिनमें से एक को शिशु लोन दूसरे को किशोर लोन और तीसरे को तरुण लोन के नाम से जाना जाता है। शिशु लोन के तहत आप ₹50000 तक की रकम प्राप्त कर सकते हैं। जबकि किशोर लोन के तहत 50,000 से ₹5 लाख तक की रकम प्राप्त की जा सकती है। वहीं अगर आप तरुण लोन लेते हैं तो आपको 5 लाख से 10 लाख रुपए तक का लोन बिना किसी गारंटी के मिल जाता है।

यह भी पढ़ें: LIC Index Plus: इन्वेस्ट करने पर 10-30% सालाना रिटर्न, साथ ही गारंटीड रिटर्न्स

कैसे करें अप्लाई?प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन लेने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाना होगा। घर बैठे आप प्रधानमंत्री मुद्रा की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी अप्लाई कर सकते हैं। इस योजना में अप्लाई करने के लिए आपको बिजनेस प्लान, एप्लीकेशन फॉर्म, पासपोर्ट साइज फोटो, केवाईसी डॉक्युमेंट्स, आइडेंटी कार्ड और एड्रेस का प्रमाण देना होता है। अगर आप बिजनेस करने का प्लान कर रहे हैं और आपको 10 लाख रुपए की जरूरत है तो आप इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited