Amrit Bharat Express: 22 कोच, 130 किमी की रफ्तार, अयोध्या से सीधे मिथिला को जोड़ेगी

Amrit Bharat Express: पहली ट्रेन दिल्ली से अयोध्या होते हुए दरभंगा (बिहार) तक शुरू की जाएगी। वहीं, दूसरी ट्रेन मालदा से बेंगलुरु के लिए चलेगी। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ट्रेन को पुश-पुल तकनीक पर बनाया गया है। ट्रेन को आधुनिक रूप में डिजाइन किया गया है।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Amrit Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 30 दिसंबर को दो 'अमृत भारत एक्सप्रेस' (Amrit Bharat Express) ट्रेनों को हरी झंडी दिखा सकते हैं। पहली ट्रेन दिल्ली से अयोध्या होते हुए दरभंगा (बिहार) तक शुरू की जाएगी। वहीं, दूसरी ट्रेन मालदा से बेंगलुरु के लिए चलेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री अयोध्या में होंगे, जहां से वो छह वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखा सकते हैं। वंदे भारत के बाद अब लोग अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की रफ्तार का भी अनुभव कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन भी वंदे भारत की तरह ही सेमी हाई स्पीड होगी।

पुश-पुल टेक्नोलॉजी

अमृत भारत एक्सप्रेस पुश-पुल टेक्नोलॉजी के जरिए पटरियों पर रफ्तार भरेगी। इसके लिए ट्रेन के दोनों छोर पर 6,000 एचपी वाले WAP5 लोकोमोटिव इंजन लगाए जाएंगे। बताया जा रहा है कि अमृत भारत एक्सप्रेस में अनारक्षित यात्रियों के लिए 8 सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच होंगे। इसके बाद 12 सेकंड क्लास 3-टीयर स्लीपर कोच और दो गार्ड डिब्बे को मिलाकर कुल 22 डिब्बों के साथ यह ट्रेन सफर की शुरुआत करेगी।

एसी और नॉन एसी कोच

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ट्रेन को पुश-पुल तकनीक पर बनाया गया है। उन्होंने आगे कहा कि पुश-पुल तकनीक से ट्रेन की गति बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि इसमें एसी और नॉन एसी दोनों तरह के कोच होंगे। हालांकि, पहले कहा जा रहा था कि इसमें सिर्फ नॉन एसी स्लीपर कोच ही होंगे। पहले इस ट्रेन को वंदे साधारण भी कहा जा रहा था। यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। खास बात यह है कि इसमें आम ट्रेनों के मुकाबले झटके भी कम लगेंगे।
End Of Feed