Amrit Bharat Express: 22 कोच, 130 किमी की रफ्तार, अयोध्या से सीधे मिथिला को जोड़ेगी
Amrit Bharat Express: पहली ट्रेन दिल्ली से अयोध्या होते हुए दरभंगा (बिहार) तक शुरू की जाएगी। वहीं, दूसरी ट्रेन मालदा से बेंगलुरु के लिए चलेगी। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ट्रेन को पुश-पुल तकनीक पर बनाया गया है। ट्रेन को आधुनिक रूप में डिजाइन किया गया है।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
पुश-पुल टेक्नोलॉजी
अमृत भारत एक्सप्रेस पुश-पुल टेक्नोलॉजी के जरिए पटरियों पर रफ्तार भरेगी। इसके लिए ट्रेन के दोनों छोर पर 6,000 एचपी वाले WAP5 लोकोमोटिव इंजन लगाए जाएंगे। बताया जा रहा है कि अमृत भारत एक्सप्रेस में अनारक्षित यात्रियों के लिए 8 सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच होंगे। इसके बाद 12 सेकंड क्लास 3-टीयर स्लीपर कोच और दो गार्ड डिब्बे को मिलाकर कुल 22 डिब्बों के साथ यह ट्रेन सफर की शुरुआत करेगी।
एसी और नॉन एसी कोच
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ट्रेन को पुश-पुल तकनीक पर बनाया गया है। उन्होंने आगे कहा कि पुश-पुल तकनीक से ट्रेन की गति बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि इसमें एसी और नॉन एसी दोनों तरह के कोच होंगे। हालांकि, पहले कहा जा रहा था कि इसमें सिर्फ नॉन एसी स्लीपर कोच ही होंगे। पहले इस ट्रेन को वंदे साधारण भी कहा जा रहा था। यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। खास बात यह है कि इसमें आम ट्रेनों के मुकाबले झटके भी कम लगेंगे।
मिलेंगी ये सुविधाएं
अमृत भारत एक्सप्रेस की सीटें आरामदायक कुशनिंग के साथ बैंगनी रंग की हैं। ट्रेन मोबाइल होल्डर, स्लाइडर विंडो ग्लास से लैस है, जो यात्रियों को आधुनिक टच देगा। ट्रेन में आने वाले स्टेशन के बारे में बताने के लिए सिस्टम की व्यवस्था की गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited