New Driving License Rules: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए नहीं जाना पड़ेगा RTO, अब यहां देना होगा टेस्ट

New Driving License Rules: एक जून 2024 से आरटीओ की बजाय प्राइवेट ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर पर ड्राइविंग टेस्ट दे सकेंगे। अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों आरटीओ जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नाबालिग द्वारा गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर 25,000 रुपये का भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

New Driving License Rules

New Driving License Rules: अगर आपने अभी तक अपना ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवाया है, तो आपके लिए जरूरी खबर है। पहले ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए टेस्ट देने RTO जाना पड़ता था। अब आपको RTO नहीं जाना पड़ेगा। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने भारत में ड्राइविंग लाइसेंस बनावाने के लिए नए नियम का ऐलान किया है। अब प्राइवेट ड्राइविंग सेंटर ही लाइसेंस बनवाने के लिए टेस्ट सर्टिफिकेट जारी कर सकेंगे।

एक जून 2024 से आरटीओ की बजाय प्राइवेट ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर पर ड्राइविंग टेस्ट दे सकेंगे। ड्राइविंग सेंटर लाइसेंस बनवाने के लिए टेस्ट सर्टिफिकेट जारी कर सकेंगे। नए नियम का लक्ष्य लगभग 9 लाख पुराने सरकारी वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटाकर और सख्त कार उत्सर्जन नियमों को लागू करके प्रदूषण को कम करना है।

मंत्रालय ने नए लाइसेंस के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंटेशन को व्यवस्थित किया है। इससे आरटीओ में फिजिकल जांच की आवश्यकता कम हो जाएगी।

End Of Feed