Instagram का नया फीचर, फेवरेट रील्स कर सकेंगे डाउनलोड, कर सकेंगे शेयर
Instagram Reels Download: प्राइवेट अकाउंट्स द्वारा शेयर की गई रीलों को तब डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा, अगर अकाउंट सेटिंग्स में रील्स डाउनलोड करने की एबिलिटी को बंद कर दिया जाए। यानी आप अकाउंट सेटिंग्स में रील्स डाउनलोड करने की एबिलिटी को बंद करके अपनी वीडियोज डाउनलोड किए जाने से रोक सकेंगे।
Instagram पर रील्स कर सकेंगे डाउनलोड
- अब डाउनलोड हो सकेंगी इंस्टाग्राम रील्स
- सबसे पहले अमेरिका में शुरू होगा नया फीचर
- तीन आसान स्टेप्स से हो जाएगा डाउनलोड
Instagram Reels Download: इंस्टाग्राम (Instagram) एक नया फीचर लॉन्च किया है। अब, यूजर्स इंस्टाग्राम पर अपनी पसंदीदा रील डाउनलोड कर सकते हैं और इसे अपने मोबाइल पर सेफ रख सकते हैं। अब आपको इंस्टाग्राम पर दूसरे लोगों द्वारा पोस्ट की गई रीलों को डाउनलोड करने और ऐप के अलावा शेयर करने की सुविधा मिलेगी।
टिकटॉक (Tiktok), जिसे भारत में दूसरी चाइनीज ऐप्स के साथ जून 2020 में बैन कर दिया गया था, में भी यह फीचर (वीडियो डाउनलोड) मौजूद है और यह इसकी सफलता का एक कारण रहा है। यहां से यूजर्स वीडियो डाउनलोड करके उन्हें दूसरे प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं। इन वीडियो में टिकटॉक का वॉटरमार्क होता है, जो वीडियो को अलग बनाता है।
डाउनलोड करने से रोक सकेंगे
ध्यान रहे कि प्राइवेट अकाउंट्स द्वारा शेयर की गई रीलों को तब डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा, अगर अकाउंट सेटिंग्स में रील्स डाउनलोड करने की एबिलिटी को बंद कर दिया जाए। यानी आप अकाउंट सेटिंग्स में रील्स डाउनलोड करने की एबिलिटी को बंद करके अपनी वीडियोज डाउनलोड किए जाने से रोक सकेंगे।
यदि कोई और ऐसा करता है तो आप उसकी भी वीडियोज डाउनलोड नहीं कर सकेंगे।
कैसे होंगी वीडियो डाउनलोड
रील डाउनलोड करने के लिए, यह देखें कि उसे किसी पब्लिक अकाउंट ने पोस्ट किया हो और परमिशन दी हो। यदि परमिशन है तो कुछ स्टेप्स को फॉलो करके वीडियो डाउनलोड हो जाएगी।
- वह रील ओपन करें, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं
- राइट साइड पर शेयर आइकन पर टैप करें
- "डाउनलोड" पर टैप करें
- वीडियो डाउनलोड हो जाएगी
फिलहाल अमेरिका में होगा ये फीचर
यह नया फीचर सबसे पहले अमेरिका में शुरू किया जाएगा। डाउनलोड की गई वीडियो पर इंस्टाग्राम का वाटरमार्क होगा या नहीं ये क्लियर नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited