Instagram का नया फीचर, फेवरेट रील्स कर सकेंगे डाउनलोड, कर सकेंगे शेयर

Instagram Reels Download: प्राइवेट अकाउंट्स द्वारा शेयर की गई रीलों को तब डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा, अगर अकाउंट सेटिंग्स में रील्स डाउनलोड करने की एबिलिटी को बंद कर दिया जाए। यानी आप अकाउंट सेटिंग्स में रील्स डाउनलोड करने की एबिलिटी को बंद करके अपनी वीडियोज डाउनलोड किए जाने से रोक सकेंगे।

Instagram पर रील्स कर सकेंगे डाउनलोड

मुख्य बातें
  • अब डाउनलोड हो सकेंगी इंस्टाग्राम रील्स
  • सबसे पहले अमेरिका में शुरू होगा नया फीचर
  • तीन आसान स्टेप्स से हो जाएगा डाउनलोड
Instagram Reels Download: इंस्टाग्राम (Instagram) एक नया फीचर लॉन्च किया है। अब, यूजर्स इंस्टाग्राम पर अपनी पसंदीदा रील डाउनलोड कर सकते हैं और इसे अपने मोबाइल पर सेफ रख सकते हैं। अब आपको इंस्टाग्राम पर दूसरे लोगों द्वारा पोस्ट की गई रीलों को डाउनलोड करने और ऐप के अलावा शेयर करने की सुविधा मिलेगी।
टिकटॉक (Tiktok), जिसे भारत में दूसरी चाइनीज ऐप्स के साथ जून 2020 में बैन कर दिया गया था, में भी यह फीचर (वीडियो डाउनलोड) मौजूद है और यह इसकी सफलता का एक कारण रहा है। यहां से यूजर्स वीडियो डाउनलोड करके उन्हें दूसरे प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं। इन वीडियो में टिकटॉक का वॉटरमार्क होता है, जो वीडियो को अलग बनाता है।

डाउनलोड करने से रोक सकेंगे

ध्यान रहे कि प्राइवेट अकाउंट्स द्वारा शेयर की गई रीलों को तब डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा, अगर अकाउंट सेटिंग्स में रील्स डाउनलोड करने की एबिलिटी को बंद कर दिया जाए। यानी आप अकाउंट सेटिंग्स में रील्स डाउनलोड करने की एबिलिटी को बंद करके अपनी वीडियोज डाउनलोड किए जाने से रोक सकेंगे।
End Of Feed