Small Savings Schemes: सरकार ने नई ब्याज दरों का किया ऐलान, अब PPF, NSC और KVP योजना में इतनी होगी कमाई
जनवरी 2025 से मार्च 2025 तिमाही के लिए सरकार द्वारा स्मॉल सेविंग्स स्कीम (Small Savings Scheme) पर ब्याज दरों का ऐलान कर दिया गया है। अगर आप भी आने वाले समय में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), राष्ट्रीय बचत सर्टिफिकेट (NSC), किसान विकास पत्र (KVP) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) जैसी स्मॉल सेविंग्स योजनाओं में इन्वेस्ट करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आपको नई ब्याज दरों के बारे में जान लेना चाहिए।
अब PPF, NSC और KVP योजना में इतनी होगी कमाई
Small Savings Schemes Interest Rates: हाल ही में सरकार द्वारा स्मॉल सेविंग्स स्कीम (Small Savings Schemes) पर नई ब्याज दरों की घोषणा की गई है। पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY). किसान विकास पत्र (KVP) राष्ट्रीय बचत सर्टिफिकेट समेत अन्य स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर जनवरी 2025 से मार्च 2025 की तिमाही में पहले जितना ही ब्याज मिलेगा। ऐसा लगातार चौथी बार है जब सरकार ने स्मॉल सेविंग स्कीम पर मौजूदा ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। अगर आप भी PPF, KVP, SSY या NSC जैसी योजनाओं में इन्वेस्ट करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की साबित हो सकती है।
किस योजना में कितनी होगी कमाई
जैसा कि हमने ऊपर बताया कि PPF, KVP, NSC समेत किसी भी स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। जनवरी 2025 से मार्च 2025 तक PPF योजना में इन्वेस्ट करने पर आपको 7.1% सालाना जितना ब्याज ही मिलेगा। साथ ही अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में इन्वेस्ट करते हैं तो आपको 8.2% सालाना, किसान विकास पत्र में 7.5% सालाना, पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट (Post Office Savings Account) में 4% सालाना, राष्ट्रीय बचत सर्टिफिकेट में 7.7% सालाना, POMIS में 7.4% सालाना और वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई जाने वाली बचत योजनाओं में 8.2% सालाना जितना ब्याज मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Bharat Mobility Expo 2025 में लॉन्च होंगी ये 10 कारें, क्या आपकी फेवरेट भी है लिस्ट में शामिल
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में कितनी होगी कमाई
पोस्ट ऑफिस की अन्य योजनाओं (Post Office Savings Schemes) के साथ-साथ पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट योजनाओं (Post Office Time Deposit) के नए ब्याज की जानकारी भी वित्त मंत्रालय द्वारा जारी की गई सूचना में दी गई है। 1 साल वाली पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट योजना (Post Office Time Deposit Interest Rates) पर जनवरी 2025 से 6.9% सालाना, 2 साल वाली पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट योजना पर 7.0% सालाना, 3 साल वाली पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट योजना पर 7.1% सालाना जितना ब्याज ही दिया जाएगा। साथ ही 5 साल अवधी वाली पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट योजना पर 6.7% सालाना जितना ब्याज ऑफर किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
SBI Har Ghar Lakhpati Scheme: एसबीआई की 'हर घर लखपति' स्कीम में क्या है खास, जानें डिटेल
Air India Express शुरू करेगी नई फ्लाइट सुविधा, अब लखनऊ से सीधा जा सकेंगे बैंकॉक और भुवनेश्वर
EPFO: ईपीएफओ ने शुरू किया सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम, 68 लाख सदस्यों को मिलेगा फायदा
Indian Railways: अब हर 15 दिनों में धुलेगा ट्रेन का कंबल, यात्रियों को मिलेगा साफ-सुथरा बेडरोल
Pension: पेंशनभोगियों के लिए गुड न्यूज, अब किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे पेंशन, सेंटरलाइज्ड पेंशन सिस्टम शुरू
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited