Jio Finance: आ गया नया जियो फाइनेंस ऐप, कस्टमर्स को मिलेंगी ये खास सुविधाएं

30 मई 2024 को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की फाइनेंशियल सर्विसेज शाखा ने जियो फाइनेंस ऐप का बीटा वर्जन लॉन्च किया था। लॉन्च होने के बाद कस्टमर्स द्वारा इस ऐप में सुधार के लिए बहुत से सुझाव दिए गए थे। अब कंपनी ने नया जियो फाइनेंस ऐप लॉन्च कर दिया है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। आइये जानते हैं नए ऐप में क्या कुछ खास है।

आ गया नया जियो फाइनेंस ऐप, कस्टमर्स को मिलेंगी ये खास सुविधाएं

Jio Finance App: रिलायंस की फाइनेंशियल शाखा द्वारा आज 11 अक्टूबर 2024 को नया जियो फाइनेंस ऐप (Jio Finance App) लॉन्च करने की घोषणा की गई है। जल्द ही कस्टमर्स इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं। 30 मई 2024 को कंपनी द्वारा जियो फाइनेंस ऐप का बीटा वर्जन लॉन्च किया गया था, जिसके बाद से कस्टमर्स द्वारा इसमें सुधार के लिए कई सुझाव दिए गए थे। इन सुझावों पर अमल करते हुए अब रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की फाइनेंशियल शाखा ने नया जियो फाइनेंस ऐप लॉन्च कर दिया है। आइये आपको बताते हैं कि आप इस ऐप की मदद से किन वित्तीय सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं।

जियो फाइनेंस में क्या कुछ है नया

नए जियो फाइनेंस ऐप में विभिन्न प्रकार की वित्तीय सुविधाओं को शामिल किया गया है। कंपनी द्वारा एक्सचेंज फाइलिंग में साझा की जानकारी के मुताबिक, अब आप जियो फाइनेंस ऐप की मदद से म्यूचुअल फंड्स पर लोन, होम लोन (बैलेंस टट्रांसफर सहित) और संपत्ति के आधार पर लोन जैसी वित्तीय सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही कस्टमर्स को UPI पेमेंट्स, मोबाइल रिचार्ज और क्रेडिट कार्ड के बिल पेमेंट जैसी सुविधाएं भी ऑफर की जाएंगी।

End Of Feed