NPS New Rule: आज से लागू होगा NPS का नया लॉग-इन सिस्टम, एक गलती और लॉक हो जाएगा अकाउंट

New NPS Rule From April 1: अब NPS अकाउंट में लॉग इन करने वाले सभी पासवर्ड-आधारित यूजर्स के लिए यह अनिवार्य होगा। सीआरए सिस्टम एक अप्रैल, 2024 से शुरू हो गया है। ​आधार-आधारित लॉग-इन ऑथेंटिकेशन का एकीकरण ओवरऑल ऑथेंटिकेशन और लॉग-इन ढांचे को मजबूत करने के लिए एक एक्टिव कदम है।

NPS Two-Factor Authentication
New NPS Rule From April 1: एक अप्रैल यानी आज से नेशनल पेंशन सिस्टम और अधिक सुरक्षित हो गया है। पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने एक नई सिक्योरिटी लेयर टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन लगाकर NPS की सिक्योरिटी को पहले से और अधिक मजबूत कर दिया है। अब NPS अकाउंट में लॉग इन करने वाले सभी पासवर्ड-आधारित यूजर्स के लिए यह अनिवार्य होगा। सीआरए सिस्टम एक अप्रैल, 2024 से शुरू हो गया है। पीएफआरडीए ने 15 मार्च, 2024 को जारी एक सर्कुलर के जरिए इसकी घोषणा की थी। पीएफआरडीए एनपीएस को नियंत्रित करता है।

आधार-बेस्ड लॉग-इन ऑथेंटिकेशन

सर्कुलर के अनुसार, NPS केंद्रीय रिकॉर्ड-कीपिंग एजेंसी या CRA सिस्टम को टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन के जरिए आसान बनाने के लिए आधार-आधारित लॉग-इन ऑथेंटिकेशन को मौजूदा यूजर आईडी और पासवर्ड-बेस्ड लॉगिन प्रोसेस के साथ एकीकृत किया जाएगा। पीएफआरडीए के सर्कुलर के अनुसार, केंद्र और राज्य सरकारों के तहत उनके संबद्ध स्वायत्त निकायों सहित नोडल ऑफिस पहले एनपीएस लेनदेन के लिए केंद्रीय रिकॉर्डकीपिंग एजेंसी (सीआरए) तक पहुंचने के लिए पासवर्ड-आधारित लॉगिन का उपयोग करते थे।
आधार-आधारित लॉग-इन ऑथेंटिकेशन का एकीकरण ओवरऑल ऑथेंटिकेशन और लॉगिन ढांचे को मजबूत करने के लिए एक एक्टिव कदम है। इसे सरकारी ऑफिस और स्वायत्त निकायों द्वारा की जाने वाली सभी एनपीएस गतिविधियों के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए डिजाइन किया गया है।
End Of Feed