किसानों के लिए खुशखबरी! इस राज्य में हर साल मिलेंगे 36000 रुपये, ऐसे उठा सकते हैं लाभ

आज हम आपको ऐसी ही एक योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। इस योजना के तहत किसानों को पीएम किसान से मिलने वाले पैसे का लाभ तो प्राप्त होगा ही साथ ही राज्य सरकार द्वारा हर साल 30,000 रुपये की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी उन्हें दी जाएगी। केवल वही किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं जो बैलों के जोड़े, यानी दो बैलों का इस्तेमाल कर खेती करते हैं।

Schemes For Farmers In India

किसानों के लिए खुशखबरी! इस राज्य में हर साल मिलेंगे 36000 रुपये

Scheme For Farmers In India: भारतीय अर्थव्यवस्था में आज भी कृषि क्षेत्र का योगदान अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। यही वजह है कि भारत सरकार द्वारा किसानों का खास ध्यान रखा जाता है। जहां केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) चलाई जाती है, वहीं राज्य सरकारों द्वारा भी किसानों के कल्याण के लिए कई महत्त्वपूर्ण योजनाएं चलाई जाती हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। इस योजना के तहत किसानों को पीएम किसान से मिलने वाले पैसे का लाभ तो प्राप्त होगा ही साथ ही राज्य सरकार द्वारा हर साल 30,000 रुपये की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी उन्हें दी जाएगी।

किसानों को हर साल मिलेंगे 36,000

राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में घोषणा की गई है कि राज्य में मौजूद किसानों को PM किसान के पैसों के साथ ही 30,000 रुपये की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। हालांकि इस योजना का लाभ सभी किसानों को नहीं मिलेगा और केवल वही किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं जो बैलों के जोड़े, यानी दो बैलों का इस्तेमाल कर खेती करते हैं। आपको बता दें कि PM किसान के माध्यम से हर साल 2000 रुपये की तीन किस्तों के माध्यम से किसानों को 6000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

यह भी पढ़ें: ये है स्ट्रांग पासवर्ड बनाने का सबसे आसान तरीका, हैकर्स तो क्या AI भी ना तोड़ पाए

ऐसे मिलेगा योजना का लाभ

दरअसल राजस्थान में तेजी से बैलों की संख्या में कमी आई है जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने किसानों को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। अगर आप भी राजस्थान में रहते हैं और बैलों के जोड़े के माध्यम से खेती करते हैं तो आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसान अपने नजदीकी ई-मित्र के पास जाकर या राज किसान साथी पोर्टल का इस्तेमाल कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद किसानों को कियोस्क ऑपरेटर द्वारा रसीद दी जाएगी और 30 दिनों के बाद वेरिफिकेशन होगा। वेरिफिकेशन सफल होने के बाद आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। अगर किसानों की वेरिफिकेशन में कुछ भी ठीक नहीं पाया जाता है तो किसानों को इसे ठीक करने के लिए 30 दिन का समय दिया जाएगा और तब भी किसान अपनी गलती नहीं सुधारते हैं तो उनका आवेदन रद्द हो जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited