Speed Limit: नोएडा-ग्रेटर नोएडा-यमुना एक्सप्रेस-वे पर घटाई गई स्पीड लिमिट, जानें अब कितनी रफ्तार से चलेंगे वाहन

New Speed Limit UP Expressway: कोहरे की वजह से होने वाले हादसों को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के यमुना- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर स्पीड नियंत्रित कर दी गई है। 15 फरवरी तक अब वाहनों की स्पीड कम रहेगी।

New speed limit: कोहरे की वजह से होने वाले हादसों को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के एक्सप्रेसवे पर स्पीड पर लगाम लगा दी गई है। अब तक एक्सप्रेस वे पर 100 किलोमीटर प्रति घंटा से प्राइवेट वाहन चलाने की अनुमति थी लेकिन अब एक्सप्रेस वे प्राधिकरण ने स्पीड पर नियंत्रण लगा दिया है और नई स्पीड लिमिट जारी कर दी है। स्पीड लिमिट कम होने के बावजूद वाहन तेज गति से चलाया तो चालान कर दिया जाएगा। यह नियम 15 फरवरी तक लागू रहेंगे।

यमुना एक्सप्रेस वे स्पीड लिमिट Yamuna Expressway New speed limit

नोएडा से आगरा जाने वाले यमुना एक्सप्रेसवे पर 15 दिसंबर से वाहनों की स्पीड कम की गई है। यमुना एक्सप्रेसवे पर कार के लिए 75 किमी. प्रति घंटे और बस, ट्रक व अन्य भारी वाहनों के लिए 60 किमी प्रति घंटा की स्पीड तय की गई है। पहले कार के लिए स्पीड लिमिट 100 किमी. प्रति घंटा थी। पिछले 4 दिन में तय रफ्तार से अधिक पर गाड़ी चलाने वाले 3 हजार से ज्यादा लोगों का चालान हो चुका है।

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे स्पीड लिमिट Purvanchal Expressway New speed limit

341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) पर वाहनों की गति सीमा 100 किमी प्रति घंटा है। कोहरे के कारण 75 किमी प्रति घंटा की स्पीड से कार चलाने की सलाह दी गई है। 6 लेन के इस एक्सप्रेसवे पर 22 फ्लाईओवर हैं। भारी वाहनों के लिए ये 60 किलोमीटर प्रति घंटा है।

End Of Feed