अक्टूबर से लागू नए TCS रेट, जानें एजुकेशन-ईलाज और विदेश टूर पर क्या होगा असर
New TCS Rule From October: एलआरएस हस्तांतरण पर अक्टूबर से सात लाख रुपये तक के खर्च पर पांच प्रतिशत टीसीएस लगेगा। जबकि सात लाख रुपये से अधिक के खर्च पर टीसीएस दर 20 प्रतिशत से अधिक होगी।
एक अक्टूबर से नए नियम लागू
New TCS Rule From October:एक अक्टूबर से स्रोत पर कर संग्रह (TCS) की नई दरें लागू हो गई हैं। ये अब तक की सबसे ऊंची दरें हैं, अक्टूबर से टीसीएस 20 प्रतिशत की दर से लागू होगा। इस फैसले से विदेश यात्रा पैकेज और LRS पर सात लाख रुपये से अधिक खर्च करने वालों के लिए स्रोत पर 20 फीसदी की दर से TCS लिया जाएगा। पुरानी व्यवस्था में रिजर्व बैंक के एलआरएस के तहत विदेशों में हस्तांतरित धन पर सात लाख रुपये से अधिक की राशि पर पांच प्रतिशत टीसीएस लगता था। जबकि एक वित्त वर्ष में सात लाख रुपये तक के एलआरएस हस्तांतरण पर कोई टीसीएस नहीं लगता था। ऐसे में आइए जानते हैं कि नए नियम से विदेश में पढ़ाई, ईलाज, टूर पैकेज आदि पर क्या असर पड़ेगा..
क्या है नया नियम
एलआरएस हस्तांतरण पर अक्टूबर से सात लाख रुपये तक के ऐसे खर्च पर पांच प्रतिशत टीसीएस लगेगा। जबकि सात लाख रुपये से अधिक के खर्च पर टीसीएस दर 20 प्रतिशत से अधिक होगी। इसके तहत केवल एजुकेशन और ईलाज पर 20 फीसदी रेट से राहत दी गई है। कोई करदाता संबंधित आकलन वर्ष के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करते समय भुगतान की गई टीसीएस राशि का क्रेडिट ले सकता है। चिकित्सकीय उपचार और शिक्षा के लिए सात लाख रुपये से अधिक के वार्षिक खर्च पर पांच प्रतिशत का टीसीएस जारी रहेगा।
- विदेश में शिक्षा के लिए ऋण लेने वालों के लिए सात लाख रुपये की सीमा से ऊपर 0.5 प्रतिशत टीसीएस दर लागू रहेगी। जबकि बिना ऋण लिए 7 लाख रुपये से ज्यादा के रेमिटेंस पर 5 फीसदी टीसीएस लगेगा। वही 7 लाख रुपये से कम की राशि पर कोई टीसीएस नहीं लगेगा।
- इसी तरह अगर मेडिकल खर्च के लिए 7 लाख रुपये से ज्यादा की रकम का रेमिटेंस होता है तो 5 फीसदी टीसीएस लगेगा।
- इसी तक 7 लाख रुपये तक टूर पैकेज पर 5 फीसदी टीसीएस जबकि उससे ज्यादा के पैकेज पर 20 फीसदी टीसीएस
- बजट 2023-24 में एक जुलाई से प्रभावी एलआरएस और विदेश यात्रा पैकेज पर टीसीएस दरों को पांच प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया था। वित्त मंत्रालय ने बाद में 28 जून को ऊंची दरों के कार्यान्वयन को एक अक्टूबर तक के लिए टालने की घोषणा की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Surya Nutan Solar Cooker Scheme: गेट्स फाउंडेशन ने सोलर कुकर के लिए दिया ग्रांट, इन 3 राज्यों के लोग ले सकते हैं लाभ, जानिए डिटेल
Indian Railways: जनरल टिकट से सफर करने वालों को मिलेगी राहत, जानें रेलवे का बड़ा प्लान
पॉलिसीधारकों के लिए गुड न्यूज, अब 5 साल के लिए खरीद सकते हैं मल्टी-ईयर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी
APAAR Card: क्या है अपार कार्ड, छात्रों के कैसे आएगा काम, कैसे करना है अप्लाई, जानें सबकुछ
Paytm: UAE समेत इन देशों में कर सकेंगे Paytm, कंपनी ने शुरू की UPI पेमेंट की सुविधा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited