Cyber Fraud: दोस्त-रिश्तेदार के नंबर से आया कॉल, अकाउंट से 50 लाख रुपए साफ, जानिए साइबर ठगी का नया तरीका
Cyber Fraud techniques: साइबर ठगी के ओटीपी, पासवर्ड या दूसरे तरीके अब पुराने हो गए हैं। अब ठग नए-नए हथकंडे अपनाकर मेहनत की कमाई पर हाथ साफ कर देते हैं। ताजा मामले में दोस्त या रिश्तेदार के नंबर से कॉल कर साइबर ठग ने व्यापारी को लगाया 50 लाख रुपए का चूना। जानिए नया तरीका।
Cyber Fraud
- साइबर ठगी के नए-नए तरीके निकाल रहे हैं ठग।
- रिश्तेदार और दोस्त के नंबर पर कर रहे कॉल।
- मिनटों में अकाउंट से साफ हो जा रहे हैं लाखों रुपए।
Online cyber fraud new techniques: ऑनलाइन ठगी और साइबर फ्रॉड के कारण कई लोगों का बैंक अकाउंट महज कुछ सेकंड में ही साफ हो गई है। साइबर ठगी नए-नए तरीकों से लोगों की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर देते हैं। कभी डिलवरी बॉय बनकर तो कभी मिस्ड कॉल के जरिए। ताजा मामले में दोस्त और रिश्तेदार के नंबर से कॉल करके साइबर ठग धोखाधड़ी कर रहे हैं। ऐसे में आप भी ऑनलाइन साइबर ठगी के इस नए तरीके से सावधान हो जाएं।
दिल्ली के एक कारोबारी के बैंक अकाउंट से 50 लाख रुपए गायब हो गए। दरअसल साइबर ठग ने इसके लिए सिम स्वैपिंग का इस्तेमाल किया। सिम स्वैपिंग के तहत स्कैमर आपके पुराने नंबर पर दूसरी सिम जारी कर देते हैं। इसके बाद स्पूफ कॉलिंग से पैसे ठगे जाते हैं। स्पूफ कॉलिंग एक ऐप के जरिए किया जाता है। इसमें किसी का नंबर इस्तेमाल किए बिना दूसरे को कॉल लगाया जाता है। फोन उठाने वाले को भी वही नाम और नंबर दिखता है जो ठग आपको दिखाना चाहता है। आपके पहचान वाले को एक फोन आएगा और स्क्रीन पर आपका नाम और नंबर होगा लेकिन, ये फर्जी होगा।
बदल देते हैं नाम और नंबर
स्कैमर ऐप के जरिए अपना नाम और नंबर बदलकर ऐसे शख्स के नाम डालते हैं जो सामने वाले का दोस्त, रिश्तेदार, ऑफिशियल या कोई चर्चित नाम हो। इसमें स्कैमर की असली पहचान ट्रेस नहीं हो पाती है। गौरतलब है कि साल 2021 में स्पूफ कॉलिंग की मदद से बिटकॉइन रखने वालों को निशाना बनाया गया था। इस दौरान 57 हजार करोड़ रुपए का चपत लगी थी। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज को भी ऐसा ही एक स्पूफ कॉल आया था जो ठग सुकेश चंद्रशेखर ने किया था।
साइबर ठग की इस तरह की स्पूफ कॉलिंग से बचने के लिए सबसे पहले किसी का भी कॉल सोच समझकर उठाना चाहिए। यदि इस तरह के कॉल लगातार आ रहे हैं तो साइबर सेल को टोल फ्री नंबर 1930 पर कॉल करें। दोस्त और रिश्तेदार के नंबर से कॉल आ रहा है और वह पैसे मांग रहा है तो एक बार क्रॉस चेक जरूर करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शिवम् पांडे सिनेमा के आलावा राजनीति, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय सम्बन्धों में खास रुचि है। पत्रकारिता में लगभग सात साल का अनुभव रखने वाले शिवम् पांडे बॉ...और देखें
Surya Nutan Solar Cooker Scheme: गेट्स फाउंडेशन ने सोलर कुकर के लिए दिया ग्रांट, इन 3 राज्यों के लोग ले सकते हैं लाभ, जानिए डिटेल
Indian Railways: जनरल टिकट से सफर करने वालों को मिलेगी राहत, जानें रेलवे का बड़ा प्लान
पॉलिसीधारकों के लिए गुड न्यूज, अब 5 साल के लिए खरीद सकते हैं मल्टी-ईयर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी
APAAR Card: क्या है अपार कार्ड, छात्रों के कैसे आएगा काम, कैसे करना है अप्लाई, जानें सबकुछ
Paytm: UAE समेत इन देशों में कर सकेंगे Paytm, कंपनी ने शुरू की UPI पेमेंट की सुविधा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited