Cyber Fraud: दोस्त-रिश्तेदार के नंबर से आया कॉल, अकाउंट से 50 लाख रुपए साफ, जानिए साइबर ठगी का नया तरीका

Cyber Fraud techniques: साइबर ठगी के ओटीपी, पासवर्ड या दूसरे तरीके अब पुराने हो गए हैं। अब ठग नए-नए हथकंडे अपनाकर मेहनत की कमाई पर हाथ साफ कर देते हैं। ताजा मामले में दोस्त या रिश्तेदार के नंबर से कॉल कर साइबर ठग ने व्यापारी को लगाया 50 लाख रुपए का चूना। जानिए नया तरीका।

Cyber Fraud

मुख्य बातें
  • साइबर ठगी के नए-नए तरीके निकाल रहे हैं ठग।
  • रिश्तेदार और दोस्त के नंबर पर कर रहे कॉल।
  • मिनटों में अकाउंट से साफ हो जा रहे हैं लाखों रुपए।

Online cyber fraud new techniques: ऑनलाइन ठगी और साइबर फ्रॉड के कारण कई लोगों का बैंक अकाउंट महज कुछ सेकंड में ही साफ हो गई है। साइबर ठगी नए-नए तरीकों से लोगों की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर देते हैं। कभी डिलवरी बॉय बनकर तो कभी मिस्ड कॉल के जरिए। ताजा मामले में दोस्त और रिश्तेदार के नंबर से कॉल करके साइबर ठग धोखाधड़ी कर रहे हैं। ऐसे में आप भी ऑनलाइन साइबर ठगी के इस नए तरीके से सावधान हो जाएं।

दिल्ली के एक कारोबारी के बैंक अकाउंट से 50 लाख रुपए गायब हो गए। दरअसल साइबर ठग ने इसके लिए सिम स्वैपिंग का इस्तेमाल किया। सिम स्वैपिंग के तहत स्कैमर आपके पुराने नंबर पर दूसरी सिम जारी कर देते हैं। इसके बाद स्पूफ कॉलिंग से पैसे ठगे जाते हैं। स्पूफ कॉलिंग एक ऐप के जरिए किया जाता है। इसमें किसी का नंबर इस्तेमाल किए बिना दूसरे को कॉल लगाया जाता है। फोन उठाने वाले को भी वही नाम और नंबर दिखता है जो ठग आपको दिखाना चाहता है। आपके पहचान वाले को एक फोन आएगा और स्क्रीन पर आपका नाम और नंबर होगा लेकिन, ये फर्जी होगा।

बदल देते हैं नाम और नंबर

End Of Feed