UPI scam: 200.00 रुपये भेजकर लोगों से कैसे 20000 ठग रहे जालसाज, नए UPI फ्रॉड से हो जाएं सावधान

UPI Fraud: लंच ब्रेक के दौरान जब आप खाली होते हैं, तो आप मोबाइल बैंकिंग ऐप पर अपने सेविंग अकाउंट का बैलेंस चेक करते हैं। आपको सच्चाई पता चलने पर हैरानी होती है। भारतीय रिजर्व बैंक की वित्त वर्ष 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में डिजिटल पेमेंट फ्रॉड की संख्या बढ़कर 36,075 हो गई।

UPI scam

UPI scam

UPI Fraud: भारत में डिजिटल पेमेंट ट्रांजेक्शन बढ़ने के साथ UPI फ्रॉड भी आजकल आम हो गया है। जालसाज लोगों की मेहनत की कमाई को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। भारतीय रिजर्व बैंक की वित्त वर्ष 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में डिजिटल पेमेंट फ्रॉड की संख्या बढ़कर 36,075 हो गई, जबकि 2022-23 में यह संख्या 9,046 थी।

अगर आप ट्रांजेक्शन के लिए UPI का उपयोग करते हैं, तो आपको इस नए फ्रॉड के बारे में पता होना चाहिए।

कैसे फ्रॉड को अंजाम देते हैं जालसाज

कल्पना कीजिए कि आप ऑफिस के काम में व्यस्त हैं। इस दौरान आपको एक अनजान नंबर से कॉल आता है, जिसमें दावा किया जाता है कि वह व्यक्ति अस्पताल में है और उसने गलती से आपको 20,000 रुपये भेज दिए हैं। उसे तुरंत पैसे वापस चाहिए क्योंकि उसके परिवार में कोई मेडिकल इमरजेंसी है। उसने आपके UPI ऐप पर पहले से ही पैसे को कलेक्ट करने के लिए रिक्वेस्ट शुरू कर दिया है। आपको बस इस रिक्वेस्ट पर टैप करना है और पेमेंट को अप्रूव करना है।

मनी रिक्वेस्ट नोटिफिकेशन

वह लगातार आपसे इसे प्राथमिकता के तौर पर करने का अनुरोध करता है और पैसे भेजे बिना आपको फोन भी नहीं रखने देता। गलत मोबाइल नंबर पर पैसे भेजना एक बहुत ही आम गलती है आप खुद से कहते हैं। आप देख सकते हैं कि आपके बैंक ने भी इस बारे में एक SMS भेजा है। आप दबाव में सहानुभूति और हल्के से आश्वस्त महसूस करते हुए कॉल करने वाले के भेजे गए मनी रिक्वेस्ट नोटिफिकेशन पर टैप करते हैं और पैसे भेज देते हैं।

लंच ब्रेक के दौरान जब आप खाली होते हैं, तो आप मोबाइल बैंकिंग ऐप पर अपने सेविंग अकाउंट का बैलेंस चेक करते हैं। आपको सच्चाई पता चलने पर हैरानी होती है, क्योंकि कॉल करने वाले ने सिर्फ 200 रुपये भेजे हैं, लेकिन आपने अनजाने में 20,000 रुपये वापस ट्रांसफर कर दिए हैं। जल्दबाजी में, आपने बैंक के भेजे गए मैसेज में '200.00 रुपये' को 20,000 रुपये पढ़ लिया और बिना पुष्टि किए ही पैसे वापस कर दिए। फिर आपको एहसास होता है कि आपके साथ धोखाधड़ी हुई है।

ऐसे करें फ्रॉड SMS की पहचान

जब भी आपके बैंक खाते में कोई पैसा आता है, तो आपको जो SMS टेम्प्लेट मिलता है, उसमें राशि के दो दशमलव स्थान तक दिखाई देते हैं। यदि आप ध्यान नहीं दे रहे हैं या जल्दी में हैं, तो आप गलती से 200.00 रुपये को 20,000 रुपये के रूप में पढ़ सकते हैं। यह भी एक कारण है कि जालसाज आपको ऐसे घोटालों पर रिएक्ट करने का कोई समय नहीं देते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

पेमेंट रिक्वेस्ट की हमेशा दोबारा जांच करें: किसी भी UPI अनुरोध को अप्रूव करने से पहले, हमेशा दोबारा जांच लें कि इसे कौन भेज रहा है और क्या यह पैसे भेजने या प्राप्त करने का अनुरोध है। किसी भी अप्रत्याशित भुगतान अनुरोध से सावधान रहें।

सेंडर की डिटेल्स वेरिफाई करें: यदि आपको किसी अज्ञात व्यक्ति से या अप्रत्याशित राशि के लिए भुगतान का रिक्वेस्ट प्राप्त होता है, तो आगे बढ़ने से पहले कॉल या संदेश के माध्यम से पैसे भेजने वाले की की डिटेल्स को वेरिफाई करें।

भ्रामक SMS: घोटालेबाज अक्सर भ्रामक या झूठे दावों के साथ अनचाहे संदेश भेजते हैं। सेंडर की पहचान और लेनदेन के उद्देश्य की पुष्टि किए बिना किसी भी अनुरोध का जवाब न दें या उसे अप्रूव न करें।

दबाव महसूस न करें: फोन कॉल के आधार पर कभी भी पैसे ट्रांसफर करने में जल्दबाजी न करें, खासकर अनजान नंबरों से।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Rohit Ojha author

रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited