न Aaadhar, न OVD और न कोई फॉर्म...बिना किसी डॉक्यूमेंट के बदलेंगे 2000 के नोट- PNB ने किया साफ
Punjab National Bank on 2000 Note: दरअसल, इस बैंक में 2000 रुपए के नोट बदलने के लिए ऑनलाइन कुछ पुराने फॉर्म सर्कुलेट हो गए थे। बैंक के उन फॉर्म्स में लोगों से अतिरिक्त जानकारी मांगी गई थी। यही वजह रही कि लोगों के बीच इस मसले पर भ्रम पनप गया था कि नोट बदलने के लिए दस्तावेज चाहिए या नहीं।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
Punjab National Bank on 2000 Note: अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में है और आप 2000 रुपए के नोट वहां बदलना चाहते हैं तब यह खबर आपके काम की है। आपको ये नोट चेंज करने के लिए वहां किसी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं दिखाना पड़ेगा। यह बात बैंक के अधिकारियों की ओर से मंगलवार (23 मई, 2023) को साफ की गई। दरअसल, इस बैंक में 2000 रुपए के नोट बदलने के लिए ऑनलाइन कुछ पुराने फॉर्म सर्कुलेट हो गए थे। बैंक के उन फॉर्म्स में लोगों से अतिरिक्त जानकारी मांगी गई थी। यही वजह रही कि लोगों के बीच इस मसले पर भ्रम पनप गया था कि नोट बदलने के लिए दस्तावेज चाहिए या नहीं।
आज से बदलें 2000 के नोट, 30 सितंबर तक मौका, जानिए क्या है तरीका और नियम
पीएनबी के अफसरों की ओर से इस बाबत समाचार एजेंसी एएनआई को यह साफ किया गया- दो हजार रुपए के नोट बदलने के लिए न तो आधार कार्ड और न ही ऑफीशियल वेरिफाइड डॉक्यूमेंट्स (ओवीडी) की जरूरत है। पीएनबी की सभी ब्रांचों (शाखाओं) को यह निर्देश दिया गया है कि किसी भी प्रकार के फॉर्म को भरने की जरूरत नहीं है।
क्या है पूरा मामला? समझिएरिजर्व बैंक ने पिछले शुक्रवार को 2,000 रुपए के नोट चलन से वापस लेने का ऐलान किया था। साथ ही कहा था कि फिलहाल इस वैध मुद्रा को 30 सितंबर तक बैंकों में जाकर जमा करने के अलावा बदला भी जा सकता है। हालांकि, एक बार में सिर्फ 10 नोट ही बदले जाएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार (22 मई, 2023) को मीडिया से कहा, ‘‘इस कदम का अर्थव्यवस्था पर असर बहुत ही कम रहेगा क्योंकि यह चलन में मौजूद मुद्रा का सिर्फ 10.8 प्रतिशत ही है।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
Gruha Lakshmi Scheme: क्या है ‘गृह लक्ष्मी योजना’, कौन और कैसे कर सकता है अप्लाई, जानें सबकुछ
Surya Nutan Solar Cooker Scheme: गेट्स फाउंडेशन ने सोलर कुकर के लिए दिया ग्रांट, इन 3 राज्यों के लोग ले सकते हैं लाभ, जानिए डिटेल
Indian Railways: जनरल टिकट से सफर करने वालों को मिलेगी राहत, जानें रेलवे का बड़ा प्लान
पॉलिसीधारकों के लिए गुड न्यूज, अब 5 साल के लिए खरीद सकते हैं मल्टी-ईयर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी
APAAR Card: क्या है अपार कार्ड, छात्रों के कैसे आएगा काम, कैसे करना है अप्लाई, जानें सबकुछ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited