दिल्ली एयरपोर्ट के T1 से T3 सामान ले जाने के लिए नहीं करना होगा चेक इन, अब और आसान होगा सफर
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से यात्रा करना अब और आसान होने वाला है। पहले टर्मिनल 1 पर उतरकर टर्मिनल 3 से दूसरी फ्लाइट पकड़ने के लिए यात्रियों को सामान ले जाने के लिए फिर से 'चेक-इन' करना पड़ता था लेकिन अब जल्द ही यह समस्या खत्म होने वाली है। अब यात्रियों का सामान सीधा टर्मिनल 1 से टर्मिनल 3 पहुंच जाएगा।
दिल्ली हवाई अड्डा
Delhi Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर उतरकर टर्मिनल-3 से दूसरी फ्लाइट में सवार होने वाले यात्रियों को जल्द ही अपना दोबारा 'चेक-इन' करके अपना सामान नहीं ले जाना पड़ेगा।हवाई अड्डे को ऑपरेट करने वाली कंपनी 'डायल' यात्रियों के सामान को एयरपोर्ट के अंदर ही टर्मिनल 1 से टर्मिनल 3 तक ट्रांसफर करने की योजना बना रही है।
BCAS की मंजूरी का है इंतजार
मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) को इस संबंध में नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) की मंजूरी का इंतजार है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद टर्मिनल-1 से टर्मिनल-3 के बीच यात्रियों के 'चेक-इन' सामान को एयरपोर्ट के भीतर ही ट्रांसफर किया जा सकेगा।
साथ नहीं ले जाना होगा सामान
अधिकारियों ने कहा कि इसी तरह, अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट पकड़ने वाले यात्रियों के लिए टर्मिनल-3 से टर्मिनल-1 तक अंदर ही अंदर सामान को ट्रांसफर किये जाने पर भी विचार किया जाएगा। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानें टर्मिनल-3 से संचालित होती हैं। एक बार नयी व्यवस्था लागू होने के बाद यात्रियों को टर्मिनल-3 से 'कनेक्टिंग फ्लाइट' लेते समय अपना सामान साथ नहीं ले जाना होगा।
इनपुट: भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited