KYC अपडेट कराने के लिए नहीं लगाने बैंक के चक्कर, घर बैठे ऑनलाइन मिनटों में होगा काम

How To Update KYC Online: RBI ने एक सर्कुलर जारी कर कहा था कि मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार, यदि KYC डिटेल में कोई बदलाव नहीं हुआ है, तो इंडिविजुअल कस्टमर की तरफ से इसकी एक सेल्फ-डिक्लेरेशन केवआईसी अपडेट करने के लिए पर्याप्त है।

केवाईसी ऑनलाइन कैसे अपडेट करें

मुख्य बातें
  • घर बैठे हो जाएगी केवाईसी डिटेल अपडेट
  • नहीं लगाने होंगे बैंक के चक्कर
  • आरबीआई ने जारी किया था सर्कुलर

How To Update KYC Online: यदि आपने बैंक में पहले ही वैलिड दस्तावेज जमा कर रखे हैं और अपना एडरेस नहीं बदला है, तो आपको 'नो योअर कस्टमर' (KYC) डिटेल अपडेट करने के लिए बैंक ब्रांच में जाने की आवश्यकता नहीं है। यदि आपकी केवाईसी डिटेल में कोई बदलाव नहीं हुआ है, तो आप ईमेल-आईडी, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, एटीएम (ATM) या किसी अन्य डिजिटल चैनल के जरिए सेल्फ-डिक्लेरेशन सबमिट कर सकते हैं।

आरबीआई ने जारी किया था सर्कुलर

इस मामले में इसी साल जनवरी में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक सर्कुलर जारी कर कहा था कि मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार, यदि KYC डिटेल में कोई बदलाव नहीं हुआ है, तो इंडिविजुअल कस्टमर की तरफ से इसकी एक सेल्फ-डिक्लेरेशन केवआईसी अपडेट करने के लिए पर्याप्त है।

कब जाना होगा बैंक ब्रांच

कुछ खास मामलों में जैसे कि यदि किसी के केवाईसी डॉक्यूमेंट्स की वैलिडिटी खत्म हो गई है, या जमा किए गए केवाईसी डॉक्यूमेंट्स अब आधिकारिक रूप से वैध दस्तावेज़ नहीं है, तो इस मामले में, आपको अपडेटेड जरूरी दस्तावेजों के साथ बैंक ब्रांच में जाना होगा।

End Of Feed