CM Portal Darpan 2.0: नोएडा में घर खरीदारों को राहत, मिलेगा ऑनलाइन कंप्लीशन सर्टिफिकेट

CM Portal Darpan 2.0: सीएम पोर्टल दर्पण 2.0 सॉफ्टवेयर रियल-टाइम अलर्ट जनरेट करने के अलावा डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन प्रॉसेस को भी पूरा करेगा। सॉफ्टवेयर मैंटेनेंस शहर में हाउसिंग, इंडस्ट्रियल, ग्रुप हाउसिंग और कमर्शियल प्रॉपर्टीज के लिए डेटा का इंटीग्रेशन सुनिश्चित करेगा।

सीएम पोर्टल दर्पण 2.0 के नये फीचर्स

मुख्य बातें
  • नोएडा अथॉरिटी की एक और पहल
  • सीएम पोर्टल दर्पण होगा अपग्रेड
  • शामिल होंगे नये फीचर्स

CM Portal Darpan 2.0: नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) अपने इंटरनल सॉफ्टवेयर के मैंटेनेंस की प्लानिंग कर रहा है। इसके अलावा यह इसकी इंट्रीग्रेटिंग सीएम पोर्टल दर्पण 2.0 (CM Portal Darpan 2.0) के साथ करने की भी योजना बना रहा है। इसके लिए 12.15 लाख रुपये खर्च किए जा सकते हैं। आगे जानिए सीएम पोर्टल दर्पण 2.0 के बाकी क्या फायदे होंगे।

रियल-टाइम अलर्ट का फीचर

यह सॉफ्टवेयर रियल-टाइम अलर्ट जनरेट करने के अलावा डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन प्रॉसेस को भी पूरा करेगा। सॉफ्टवेयर मैंटेनेंस शहर में हाउसिंग, इंडस्ट्रियल, ग्रुप हाउसिंग और कमर्शियल प्रॉपर्टीज के लिए डेटा का इंटीग्रेशन सुनिश्चित करेगा। इससे नोएडा में घर खरीदारों को राहत, क्योंकि उन्हें ऑनलाइन कंप्लीशन सर्टिफिकेट भी मिलेगा।

नोएडा प्राधिकरण ने उन एजेंसियों की तकनीकी बोलियां इनवाइट की हैं जिन्होंने बड़े और कॉम्प्लेक्स डेटा सेट जारी करने वाले इसी तरह के सरकारी पोर्टलों के मैंटेनेंस और ऑपरेशन का काम संभाला है।

End Of Feed