Noida में सस्ते फ्लैट खरीदने का मौका, 111 प्रॉपर्टी की नीलामी करेगा RERA, पढ़ें पूरी डिटेल्स

UP RERA Auction in Noida: उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर प्रशासन नोएडा में फिलहाल 111 प्रॉपर्टियों की नीलामी करेगा। दरअसल, यूपी रेरा उन बिल्डरों की प्रॉपर्टी कुर्क करके नीलाम कर रहा है, जिन्होंने रिकवरी सर्टिफिकेट के पैसे जमा नहीं किए थे। रेरा ने सभी बिल्डरों को नोटिस भेजा था, जिसे नजरअंदाज कर दिया गया था।

पहले फेज में 38 प्रॉपर्टी को नीलाम कराया जाएगा। इनकी नीलामी 29 मई को होगी।

मुख्य बातें
  • नोएडा में नीलाम की जाएंगी 111 फ्लैट और दुकानें
  • वेव मेगा सिटी सेंटर की प्रॉपर्टी की होगी नीलामी
  • रिकवरी सर्टिफिकेट का पैसा नहीं चुकाने के बाद प्रशासन ने लिया फैसला
UP RERA Auction in Noida: उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन वेव मेगा सिटी सेंटर बिल्डर की कुर्क की गई 111 फ्लैट और दुकानों की नीलामी करेगा। उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (UP RERA) के रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी) का पैसा नहीं देने पर प्रशासन ने बिल्डर की इन प्रॉपर्टी को कुर्क किया है। पहले फेज में 29 मई को 38 फ्लैट और दुकानों को नीलाम किया जाएगा। ये नीलामी सामान्य नीलामी की तरह ही होगी, इसकी ई-नीलामी नहीं की जाएगी। इसके अलावा बाकी प्रॉपर्टी की वैल्यूएशन कराई जा रहा है।

वेव मेगा सिटी सेंटर पर 123.55 करोड़ रुपये का बकाया

बिल्डर पर यूपी रेरा की आरसी का 123.55 करोड़ रुपये बकाया है। वहीं, प्रशासन कई अन्य बिल्डरों की संपत्तियों को भी नीलामी कराने की तैयारी कर रहा है। दादरी के उप-जिलाधिकारी आलोक गुप्ता ने बताया कि पिछले महीने जिला प्रशासन ने 101 बिल्डरों से यूपी रेरा की आरसी का 503 करोड़ रुपये वसूलने का अभियान शुरू किया था।

बिल्डरों ने नजरअंदाज किया प्रशासन का नोटिस

सभी बिल्डरों के घर और ऑफिसों पर घोषणा कर 24 घंटे का समय दिया गया था, लेकिन बिल्डरों ने उस घोषणा को नजरअंदाज कर दिया था। जिसके बाद से ही प्रशासन ने सख्त एक्शन लेना शुरू कर दिया है।
End Of Feed