Railway News: उत्तर रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में की कटौती, जानिए क्या होगी नई दर

Platform Ticket: उत्तर रेलवे ने कुल 14 रेलवे स्टेशनों में प्लेटफॉर्म टिकट की दरें घटाकर 10 रुपए कर दी गई हैं। दिवाली और छठ पूजा के कारण कीमतें बढ़ाकर 50 रुपए कर दी गई थी, जो अब कम हो गई हैं।

उत्तर रेलवे ने कम की प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत

Platform Ticket Price: दिवाली और छठ के जैसे त्योहारों के दौरान उत्तर प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों (Railway Station) पर प्लेटफॉर्म के टिकट (Platform Ticket) की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। त्योहारी सीजन के बाद रेलवे ने एक बार फिर से कीमतों में कटौती कर दी है। उत्तर रेलवे द्वारा 14 रेलवे स्टेशनों पर की गई प्लेटफॉर्म टिकट की दरों को घटाकर ₹10 कर दिया है। दरअसल दिवाली (Diwali) और छठ (Chhath) के कारण रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ जुट रही थी. जिसके बाद रेलवे ने टिकट की कीमत में बढ़ोतरी करने का फैसला किया था।

10 रुपये हुई टिकट की कीमत

उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने कहा कि लखनऊ, वाराणसी, बाराबंकी, अयोध्या कैंट, अयोध्या जंक्शन, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, सुल्तानपुर, रायबरेली, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़ और उन्नाव जंक्शन पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतें त्योहार से पहले की दर 10 रुपये कर दी गई हैं। उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (DCM) रेखा शर्मा ने कहा, 'कुल 14 रेलवे स्टेशनों में प्लेटफॉर्म टिकट की दरें घटाकर ₹10 कर दी गई हैं। दिवाली और छठ पूजा के कारण कीमतें बढ़ाकर ₹50 कर दी गई हैं, जिसे अब घटा दिया गया है।'

दक्षिण रेलवे ने भी बढ़ाई कीमत

शर्मा ने कहा, 'लखनऊ, वाराणसी, बाराबंकी, अयोध्या कैंट, अयोध्या जंक्शन, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, सुल्तानपुर जंक्शन, रायबरेली, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़ और उन्नाव जंक्शन पर टिकट सस्ते हुए।' भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए दक्षिण और पश्चिम रेलवे ने भी कई स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमत में वृद्धि की थी। दक्षिण रेलवे ने चेन्नई और उपनगरों के आठ प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों को ₹10 से बढ़ाकर ₹20 कर दिया था। बढ़ी हुई टिकट की कीमत 31 जनवरी, 2023 तक प्रभावी रहेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End Of Feed