PF Account: EPF सदस्य अब किसी भी बैंक से ले पाएंगे पेंशन, सरकार जल्द करेगी बड़ा बदलाव

देशभर में मौजूद EPFO कर्मचारियों को पेंशन मिलने में अब और आसानी होगी। सरकार जल्द ही केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली लेकर आने वाली है जिसके बाद पेंशनभोगी किसी भी बैंक और बैंक की किसी भी शाखा से अपनी पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। काफी लंबे समय से चली आ रही पेंशनभोगियों की समस्या भी इस एक बदलाव से हल हो जाएगी और वह ज्यादा आसानी से पेंशन प्राप्त कर सकेंगे।

EPF सदस्य अब किसी भी बैंक से ले पाएंगे पेंशन, सरकार जल्द करेगी बड़ा बदलाव

PF Account: EPFO के सदस्य जल्द ही देश के किसी भी बैंक और बैंक की किसी भी शाखा से पेंशन प्राप्त कर सकेंगे। हाल ही में श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि सरकार जल्द ही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्य कर्मचारियों के लिए एक केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली (CPPS) लेकर आने वाली है। इसके बाद कर्मचारी देश के किसी भी बैंक और किसी भी शाखा से पैसे निकाल सकते हैं। कर्मचारियों को सुखद रिटायरमेंट प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) की शुरुआत की थी। मनसुख मांडविया ही EPFO के प्रमुख निर्णय लेने वाले CBT के अध्यक्ष भी हैंवह ईपीएफओ के शीर्ष निर्णय लेने वाले निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) के चेयरपर्सन भी हैं।

किसी भी बैंक से ले सकेंगे पेंशन

श्रम मंत्रालय ने बयान में कहा है कि, केंद्रीकृत पेंशन भुगतान व्यवस्था (CPPS) से पूरे देश में किसी भी बैंक या बैंक की किसी भी शाखा के माध्यम से पेंशन का वितरण हो सकेगा। श्रम मंत्री ने कहा, ‘‘सीपीपीएस की मंजूरी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के आधुनिकीकरण की दिशा में बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसके तहत पेंशनधारक देश में कहीं भी, किसी भी बैंक और बैंक की किसी भी शाखा से अपनी पेंशन प्राप्त कर सकेंगे। यह पहल लंबे समय से चली आ रही पेंशनधारकों की समस्याओं को हल करती है। यह व्यवस्था एक निर्बाध और कुशल वितरण प्रणाली सुनिश्चित करती है।’’

End Of Feed