Insurance Policy: अब सभी बीमाधारकों के लिए KYC जरूरी! चाहिए होंगे पॉलिसी के लिए ये जरूरी दस्तावेज

Insurance Policy: बीमा विशेषज्ञों का कहना है कि केवाईसी को अनिवार्य बनाने से उन्हें ग्राहकों का एक डिटेल डेटाबेस बनाने में मदद मिलेगी, जो बदले में दावा निपटान के समय फायदेमंद साबित होगा।

अब सभी बीमाधारकों के लिए KYC जरूरी!

Insurance Policy: 1 नवंबर से बीमा पॉलिसियों के लिए केवाईसी (KYC) अनिवार्य हो सकता है। भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (Insurance Regulatory and Development Authority of India) ने एक बयान जारी कर कहा था कि 1 नवंबर, 2022 से स्वास्थ्य और सामान्य बीमा के लिए केवाईसी सत्यापन अनिवार्य हो जाएगा। वर्तमान में केवाईसी सत्यापन स्वैच्छिक है। साथ ही कहा कि इस संबंध में समय सीमा को और आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।

संबंधित खबरें

वहीं बीमा विशेषज्ञों का कहना है कि केवाईसी को अनिवार्य बनाने से उन्हें ग्राहकों का एक डिटेल डेटाबेस बनाने में मदद मिलेगी, जो बदले में दावा निपटान के समय फायदेमंद साबित होगा। हाल ही में भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण ने जीवन और गैर-जीवन समेत सभी बीमाकर्ताओं को वीडियो-आधारित पहचान प्रक्रिया के माध्यम से बीमा योजनाओं की पेशकश करने की अनुमति दी। इससे महामारी की स्थिति के कारण केवाईसी आवश्यकताओं को ऑनलाइन पूरा करने में मदद मिली।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed