अब गाड़ियों में लगेंगे Toll Plate, बंद होंगे देशभर के टोल प्लाजा, जानें क्या है GPS बेस्ड नया सिस्टम

Toll Plate, GPS Toll Collection: केंद्र सरकार अब इलेक्ट्रिक टोल प्लाजा के बाद जीपीएस के जरिए टोल वसूलने की तैयारी में है। इस तकनीक के जरिए गाड़ियों के नंबर प्लेट को स्कैन कर टोल की राशि बैंक खाते से काट ली जाएगी। हालांकि इसके लिए गाड़ियों के नंबर प्लेट में बड़ा बदलाव किया जाएगा।

नंबर प्लेट में बड़ा बदलाव

मुख्य बातें
  • टोल कलेक्शन के लिए लागू होगा जीपीएस सिस्टम।
  • गाड़ियों के नंबर प्लेट में किया जाएगा बड़ा बदलाव, जीपीएस सिस्टम होगा अटैच
  • टोल पर लंबी लाइनों से मिलेगी मुक्ति।

Toll Plate: अब आपको टोल प्लाजा पर रुककर टोल नहीं जमा करना होगा। जी हां यह सुनकर आप चकित हो उठे होंगे, लेकिन आपको बता दें आने वाले समय में देशभर के तमाम राजमार्गों से टोल प्लाजा हटा दिए जाएंगे। दरअसल इलेक्ट्रिक टोल प्लाजा (Toll Plaza) के बाद सरकार अब जीपीएस तकनीक से टोल वसूलने की तैयारीमें है। टोल कलेक्शन के लिए जीपीएस सिस्टम (GPS Toll System) लागू होने के बाद हाइवे से टोल नाके हटा दिए जाएंगे। इससे नेशनल हाइवे पर लोगों को रुककर टोल नहीं जमा करना होगा।

ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और IIM कलकत्ता की एक रिपोर्ट के मुताबिक टोल नाकों पर गाड़ियों के खड़े रहने से करीब 1 लाख करोड़ रुपये का तेल बर्बाद होता होता है और टोल प्लाजा पर लगे जाम के कारण गाड़ियों के वक्त पर ना पहुंचने से हर साल करीब 45 हजार करोड़ रुपये का नुकसान होता है यानी कुल मिलाकर टोल नाकों की वजह से देश को 1 लाख 45 हजार करोड़ का नुकसान (Toll Number Plate) होता है। ऐसे में आपके जेब व देश के आर्थिक नुकसान को बचाने के लिए जल्द ही जीपीएस सिस्टम शुरू होने जा रही है।

इस तकनीक के जरिए गाड़ियों के नंबर प्लेट को स्कैन किया जाएगा। साथ ही आप जैसे ही टोल प्लाजा क्रॉस करेंगे वैसे ही आपके बैंक खाते से टोल की राशि काट ली जाएगी। इस सिस्टम की जानकारी केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बीते वर्ष संसदीय सत्र के दौरान दिया था। इससे टोल वसूली में हो रही धांधलेबाजी को पर भी रोक लगेगी। जीपीएस के माध्यम से आपके बैंक खाते से ठीक उतने ही पैसे काटे जाएंगे जितनी आप दूरी तय करेंगे। हालांकि इसके लिए गाड़ियों के नंबर प्लेट को बदला जाएगा।

End Of Feed