एक ही बिल पर दूसरे रेस्टोरेंट में अब पसंदीदा चीजें कर सकेंगे ऑर्डर, जानिए कैसे?

What is Virtual Food Portal VendiGo : कंपनी ने कहा कि वेंडिगो के पोर्टल पर जाकर उपभोक्ता ऑर्डर करने के साथ पिक-अप का समय एवं स्थान भी तय कर सकता है। ऑर्डर का भुगतान हो जाने के बाद उपभोक्ता किओस्क बॉक्स नंबर से अपना ऑर्डर उठा सकेंगे।

bill

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

What is Virtual Food Portal VendiGo: अब आप एक ही बिल पर दूसरे रेस्टोरेंट में अपने मन की खाने-पीने की चीजें ऑर्डर कर सकेंगे। यह सुविधा एक पोर्टल के जरिए मिलेगी, जिसका नाम है- वेंडिगो (VendiGo)। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, केरल के तिरुवनंतपुरम में तीन उद्यमियों ने मिल कर यह ऑनलाइन पोर्टल चालू किया है।

वेंडिगो के जरिये कस्टमर (उपभोक्ता) एक ही बिल पर कई रेस्टोरेंट से अपनी पसंद का खाना ऑर्डर दे सकेंगे। 'वेंडिगो' की तरफ से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि यह स्टार्टअप एक वर्चुअल फूड कोर्ट की तरह काम करेगा। वहां जाकर कोई भी उपभोक्ता अपनी पसंद के अलग-अलग रेस्टोरेंट से खाना एक ही बिल पर ऑर्डर कर सकेगा। बाद में वह अपनी सुविधा के हिसाब से खान-पान के सामान पिकअप कर पाएंगे।

कंपनी ने कहा कि वेंडिगो के पोर्टल पर जाकर उपभोक्ता ऑर्डर करने के साथ पिक-अप का समय एवं स्थान भी तय कर सकता है। ऑर्डर का भुगतान हो जाने के बाद उपभोक्ता किओस्क बॉक्स नंबर से अपना ऑर्डर उठा सकेंगे।

वेंडिगो की स्थापना मनोज देथन, अनीश सुहैल और किरण करुणाकरण ने मिलकर की है। देथन इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर काम कर रहे हैं जबकि सुहैल मुख्य तकनीकी अधिकारी हैं। वहीं करुणाकरन ने इसमें निवेश किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited