एक ही बिल पर दूसरे रेस्टोरेंट में अब पसंदीदा चीजें कर सकेंगे ऑर्डर, जानिए कैसे?

What is Virtual Food Portal VendiGo : कंपनी ने कहा कि वेंडिगो के पोर्टल पर जाकर उपभोक्ता ऑर्डर करने के साथ पिक-अप का समय एवं स्थान भी तय कर सकता है। ऑर्डर का भुगतान हो जाने के बाद उपभोक्ता किओस्क बॉक्स नंबर से अपना ऑर्डर उठा सकेंगे।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

What is Virtual Food Portal VendiGo: अब आप एक ही बिल पर दूसरे रेस्टोरेंट में अपने मन की खाने-पीने की चीजें ऑर्डर कर सकेंगे। यह सुविधा एक पोर्टल के जरिए मिलेगी, जिसका नाम है- वेंडिगो (VendiGo)। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, केरल के तिरुवनंतपुरम में तीन उद्यमियों ने मिल कर यह ऑनलाइन पोर्टल चालू किया है।

वेंडिगो के जरिये कस्टमर (उपभोक्ता) एक ही बिल पर कई रेस्टोरेंट से अपनी पसंद का खाना ऑर्डर दे सकेंगे। 'वेंडिगो' की तरफ से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि यह स्टार्टअप एक वर्चुअल फूड कोर्ट की तरह काम करेगा। वहां जाकर कोई भी उपभोक्ता अपनी पसंद के अलग-अलग रेस्टोरेंट से खाना एक ही बिल पर ऑर्डर कर सकेगा। बाद में वह अपनी सुविधा के हिसाब से खान-पान के सामान पिकअप कर पाएंगे।

End Of Feed