अब डीमैट खाते से देख सकेंगे NPS की डिटेल, जानें आसान तरीका

NPS Details On Demat Account: अभी एनपीएस एसओटी (स्टेटमेंट ऑफ ट्रांजेक्शन) सालाना आधार पर या तो फिजिकल फॉर्म या ईमेल के जरिए शेयर किया जाता है, और इसे NSDL की साइट पर सीआरए (CRA) लॉगिन में ऑनलाइन भी देखा जा सकता है।

NPS Details On Demat Account

डीमैट खाते पर एनपीएस डिटेल

मुख्य बातें
  • डीमैट खाते से देख सकेंगे NPS की डिटेल
  • ऑनलाइन कर सकेंगे चेक
  • बहुत आसान है प्रॉसेस

NPS Details On Demat Account: मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के साथ पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने अब नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) सब्सक्राइबर्स के लिए अपडेटेड मार्क-टू-मार्केट वैल्यू के साथ सिक्योरिटीज मार्केट में पर्सनल निवेश का एक कंसोलिडेटेड व्यू इनेबल या शुरू कर दिया है। इसमें निवेशकों के डीमैट खाते की होल्डिंग के साथ-साथ उनकी म्यूचुअल फंड होल्डिंग भी शामिल है।

इस नई फैसिलिटी से आप डीमैट खाते में ही अपना एनपीएस स्टेटमेंट देख पाएंगे।

ये भी पढ़ें - टैक्स रिफंड के नाम पर पर हो रही धोखाधड़ी, ऐसे ठग लगा रहे चूना, जानें कैसे रहें सेफ

अभी कैसे मिलता है एनपीएस स्टेटमेंट

अभी एनपीएस एसओटी (स्टेटमेंट ऑफ ट्रांजेक्शन) सालाना आधार पर या तो फिजिकल फॉर्म या ईमेल के जरिए शेयर किया जाता है, और इसे NSDL की साइट पर सीआरए (CRA) लॉगिन में ऑनलाइन भी देखा जा सकता है।

सहमति के आधार पर देख सकेंगे

एनपीएस ग्राहकों के पास अपने एनपीएस एसओटी को अपने सीएएस (Consolidated Account Statement) में शामिल करने का विकल्प चुनने का विकल्प होगा। यदि सब्सक्राइबर इस विकल्प को चुनता है तो सीआरए की हर वेबसाइट पर सहमति दी जा सकती है।

डीमैट खाते के जरिए चेक करें

  • एनपीएस सदस्य सीआरए-प्रोटेन वेबसाइट पर जाएं
  • न्यू सेक्शन में Consolidated Account Statement (CAS) लिंक पर क्लिक करें
  • 12 अंकों का PRAN और PAN नंबर तथा जन्मतिथि दर्ज करें
  • डिक्लेरेशन सबमिट करें। रजिस्टर्ड मोबाइल और ईमेल आईडी पर प्राप्त पासवर्ड दर्ज करें
  • सहमति (कंसेंट) प्रॉसेस सफल होने का मैसेज स्क्रीन पर दिखेगा

सीएएमएस सीआरए ग्राहक सीएएस में एनपीएस डिटेल शामिल करने के लिए सहमति कैसे दें

  • अपने सीएएमएस एनपीएस खाते में लॉग इन करें और "स्टेटमेंट टैब" पर जाएं
  • 'सीएएस' विकल्प चुनें
  • सब्सक्राइबर डिपॉजिटरी के साथ अपनी डिटेल शेयर करने और "सबमिट" करने के लिए सहमति प्रदान करें

इसके लिए लगेगा चार्ज

ध्यान रहे कि इस सर्विस के लिए चार्ज लगेगा। फिजिकल स्टेटमेंट अनुरोध पर 1 रुपये का शुल्क लगेगा, जबकि ईमेल स्टेटमेंट अनुरोध पर 10 पैसे का शुल्क लगेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited