RuPay credit Card: रुपे क्रेडिट कार्ड पर 1 सितंबर से लागू होंगे नए रिवॉर्ड नियम, NPCI ने बैंकों को दिए ये निर्देश

RuPay credit card on UPI: NPCI ने कहा है कि बैंक सुनिश्चित करें कि UPI ट्रांजैक्शन पर RuPay क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट, बेनिफिट, फीचर और अन्य ऑफर कम न हों। NPCI का यह निर्देश एक सितंबर, 2024 से प्रभावी होगा। मौजूदा समय में कुल 16 बैंक UPI पर RuPay क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान करते हैं।

New RuPay credit card on UPI rule:

रुपे क्रेडिट कार्ड को लेकर नए नियम।

RuPay credit card on UPI: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने RuPay क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले सभी बैंकों को नए निर्देश दिए हैं। NPCI ने कहा है कि बैंक सुनिश्चित करें कि UPI ट्रांजैक्शन पर RuPay क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट, बेनिफिट, फीचर और अन्य ऑफर कम न हों। NPCI का यह निर्देश एक सितंबर, 2024 से प्रभावी होगा। ट्रांजेक्शन पर RuPay क्रेडिट कार्ड के लिए दिए जाने वाले रिवॉर्ड पॉइंट, बेनिफिट और फीचर बराबर नहीं है, जितना की कार्ड से ट्रांजेक्शन पर मिलना चाहिए। इसके बाद ही NPCI ने यह कदम उठाया है।

कम न हों बेनिफिट और फीचर्स

एनपीसीआई ने 5 अगस्त, 2024 को जारी एक सर्कुलर में कहा कि कार्ड जारीकर्ता यह सुनिश्चित करेंगे कि यूपीआई लेन-देन और रुपे क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड पॉइंट, बेनिफिट, फीचर और अन्य ऑफर कम (प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से) न हों, सिवाय उन लेन-देन के जहां जारीकर्ता को कोई इंटरचेंज शुल्क नहीं मिलता।

रिवॉर्ड पाने का आसान तरीका

आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के अनुसार, रिवॉर्ड पाने का आसान तरीका है कि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा हाई प्राइस वाली खरीदारी के लिए किया जाए, जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान, ट्रैवल बुकिंग, सोना, आदि। ऐसी खरीदारी से अक्सर बहुत अधिक रिवार्ड पॉइंट मिलते हैं, जो भविष्य में बहुत काम आ सकते हैं।

कितने बैंक दे रहे हैं ये सर्विस

मौजूदा समय में कुल 16 बैंक UPI पर RuPay क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान करते हैं। UPI पर RuPay क्रेडिट कार्ड को लिंक करने वाले बैंकों में पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, इंडियन बैंक, HDFC बैंक, केनरा बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, BOB फाइनेंशियल लिमिटेड, SBI कार्ड्स, ICIC बैंक, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, IDFC बैंक, फेडरल बैंक, कैथोलिक सीरियन बैंक, इंडसइंड बैंक और यस बैंक शामिल हैं।

RuPay क्रेडिट कार्ड को UPI पर कैसे लिंक करें

Google Playstore से BHIM ऐप डाउनलोड करें। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें, विकल्प के रूप में क्रेडिट कार्ड चुनें। ड्रॉप डाउन से अपने जारीकर्ता बैंक का नाम चुनें। अपने जारीकर्ता बैंक के साथ मोबाइल नंबर अपडेट के आधार पर, स्क्रीन पर मास्क्ड क्रेडिट कार्ड दिखाई देंगे। वह कार्ड चुनें जिसे आप लिंक करना चाहते हैं और पुष्टि करें। UPI पिन जनरेट करने के लिए आगे बढ़ें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Rohit Ojha author

रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited