UPI: अब विदेशी टूरिस्ट भी कर पाएंगे UPI पेमेंट, NPCI लेकर आई UPI वन वर्ल्ड वॉलेट सर्विस
भारत आने वाले विदेशी यात्रियों को सहूलियत प्रदान करने, पर्यटन और रियल टाइम डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से NPCI ने UPI वन वर्ल्ड वॉलेट सर्विस की शुरुआत की है। यह सेवा केवल विदेशी यात्रियों के लिए है और इसके इस्तेमाल से वह बेहद आसानी से होटल, ट्रांसपोर्ट, एंटरटेनमेंट और शॉपिंग के लिए भुगतान कर पाएंगे।
अब विदेशी टूरिस्ट भी कर पाएंगे UPI पेमेंट, NPCI लेकर आई UPI वन वर्ल्ड वॉलेट सर्विस
UPI One World: भारत बहुत ही तेजी से कैशलेस हो रहा है और इस सफर में सबसे बड़ा योगदान यूनिक पेमेंट इंटरफेस (UPI) का है। अब विदेशी पर्यटक भी भारत के इस पॉपुलर डिजिटल पेमेंट टूल का इस्तेमाल कर पायेंगे। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने भारत आने वाले विदेशी यात्रियों के लिए UPI वन वर्ल्ड वॉलेट सर्विस (UPI One World Wallet) की शुरुआत की है। इस एक फैसले की वजह से भारत आने वाले विदेशी यात्रियों को भारत की अपनी यात्रा में काफी सहूलियत मिलेगी। UPI वन वर्ल्ड वॉलेट को पहली बार पिछले साल हुए G20 शिखर सम्मलेन के दौरान पेश किया गया था।
बैंक अकाउंट के बिना भी UPI
UPI वैन वर्ल्ड वॉलेट का इस्तेमाल वह लोग भी कर पायेंगे जिनका किसी भारतीय बैंक में अकाउंट नहीं है। पर्यटन को बढ़ावा देने और रियल टाइम डिजिटल पेमेंट्स को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भी UPI वन वर्ल्ड अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। NPCI ने इस सर्विस की शुरुआत IDFC फर्स्ट बैंक और ट्रांसकॉर्प इंटरनेशनल लिमिटेड के सहयोग से शुरू किया था। इस सर्विस से विदेशी यात्रियों को मिलने वाला एक और फायदा यह भी होगा कि अब उन्हें भारी मात्रा में विदेशी कैश को लेकर यात्रा नहीं करनी होगी।
कैसे करें इस्तेमाल?
विदेशी यात्री UPI वन वर्ल्ड वॉलेट सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI) वाला UPI ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं। मोबाइल में ऐप डाउनलोड होने के बाद यात्री किसी भी पेमेंट QR कोड को स्कैन कर पेमेंट कर पाएंगे। इस सर्विस का इस्तेमाल कर विदेशी यात्री होटल के किराए, ट्रांसपोर्ट, शॉपिंग और एंटरटेनमेंट का भुगतान कर पाएंगे। UPI वन वर्ल्ड सर्विस केवल विदेशी यात्रियों के लिए है। अगर वॉलेट में यात्री का पैसा रह जाता है तो यह पैसा फॉरेन एक्सचेंज के रेट के आधार पर वापस कर दिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
IRCTC: ट्रेन टिकट पर वरिष्ठ नागरिकों को कब से मिलेगी छूट, रेलवे ने दिया ये जवाब
बदल जाएंगे ATM से कैश निकालने के नियम, होने वाला है ये बड़ा बदलाव
Bima Sakhi Yojana में कब से मिलेंगे पैसे, कैसे और कौन कर सकता है आवेदन, जानें जरूरी बातें
'स्किल इंडिया डिजिटल हब' में 1 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, स्किल-रिस्किल और अपस्किलिंग में करता है मदद
PM मोदी ने शुरू की नई 'बीमा सखी योजना' महिलाओं को 7000 रु महीना और ऑफिसर बनने का मिलेगा मौका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited