UPI: अब विदेशी टूरिस्ट भी कर पाएंगे UPI पेमेंट, NPCI लेकर आई UPI वन वर्ल्ड वॉलेट सर्विस

भारत आने वाले विदेशी यात्रियों को सहूलियत प्रदान करने, पर्यटन और रियल टाइम डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से NPCI ने UPI वन वर्ल्ड वॉलेट सर्विस की शुरुआत की है। यह सेवा केवल विदेशी यात्रियों के लिए है और इसके इस्तेमाल से वह बेहद आसानी से होटल, ट्रांसपोर्ट, एंटरटेनमेंट और शॉपिंग के लिए भुगतान कर पाएंगे।

अब विदेशी टूरिस्ट भी कर पाएंगे UPI पेमेंट, NPCI लेकर आई UPI वन वर्ल्ड वॉलेट सर्विस

UPI One World: भारत बहुत ही तेजी से कैशलेस हो रहा है और इस सफर में सबसे बड़ा योगदान यूनिक पेमेंट इंटरफेस (UPI) का है। अब विदेशी पर्यटक भी भारत के इस पॉपुलर डिजिटल पेमेंट टूल का इस्तेमाल कर पायेंगे। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने भारत आने वाले विदेशी यात्रियों के लिए UPI वन वर्ल्ड वॉलेट सर्विस (UPI One World Wallet) की शुरुआत की है। इस एक फैसले की वजह से भारत आने वाले विदेशी यात्रियों को भारत की अपनी यात्रा में काफी सहूलियत मिलेगी। UPI वन वर्ल्ड वॉलेट को पहली बार पिछले साल हुए G20 शिखर सम्मलेन के दौरान पेश किया गया था।

बैंक अकाउंट के बिना भी UPI

UPI वैन वर्ल्ड वॉलेट का इस्तेमाल वह लोग भी कर पायेंगे जिनका किसी भारतीय बैंक में अकाउंट नहीं है। पर्यटन को बढ़ावा देने और रियल टाइम डिजिटल पेमेंट्स को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भी UPI वन वर्ल्ड अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। NPCI ने इस सर्विस की शुरुआत IDFC फर्स्ट बैंक और ट्रांसकॉर्प इंटरनेशनल लिमिटेड के सहयोग से शुरू किया था। इस सर्विस से विदेशी यात्रियों को मिलने वाला एक और फायदा यह भी होगा कि अब उन्हें भारी मात्रा में विदेशी कैश को लेकर यात्रा नहीं करनी होगी।

End Of Feed