NPCI Paytm: पेटीएम को NPCI से बड़ी उम्मीद, मिल सकता है थर्ड पार्टी ऐप का लाइसेंस

NPCI Paytm: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के ऑपरेशन पर 15 मार्च के बाद से रोक लगाने का आदेश दिया है। अगर पेटीएम को थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर लाइसेंस मंजूर हो जाता है, तो यूजर्स को पेटीएम ऐप से पेमेंट्स करने की सर्विस मिलती रहेगी।

paytm
NPCI Paytm: फिनटेक कंपनी पेटीएम को नेशनल पेमेंट्स कॉर्प ऑफ इंडिया (NPCI) से थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर लाइसेंस की मंजूरी मिलने की संभावना है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, डिजिटल पेमेंट फर्म को 15 मार्च तक मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इस लाइसेंस के मिलने के बाद पेटीएम अपनी बैंकिंग सर्विस पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बंद होने के बाद भी अपने ऐप के माध्यम से ग्राहकों को बिना किसी असुविधा के भुगतान की सर्विस प्रोवाइड कर सकेगा।

15 मार्च के बाद बंद हो जाएगा ऑपरेशन

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के ऑपरेशन पर 15 मार्च के बाद से रोक लगाने का आदेश दिया है। 15 मार्च के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक की कई सर्विस बंद हो जाएंगी। ग्राहक जमा, क्रेडिट लेनदेन, प्रीपेड सेवाएं, वॉलेट, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड का इस्तेमाल 15 मार्च 2024 तक ही कर सकते हैं।
End Of Feed