दुनिया के टॉप-50 में भारत के इस होटल का डंका, एक दिन का किराया उड़ा देगा होश

इस लिस्ट में भारत के भी एक होटल को जगह मिली है और ये होटल न तो दिल्ली में है और न ही मुंबई में। बता दें कि जिसके आधार पर दुनिया के टॉप-50 होटलों की लिस्ट जारी की जाती है. वो 580 जूरी सदस्यों के अनुभव पर आधारित होती है।

oberoi amarvilas, best hotel, Lake Como, Oberoi Amarvilas, Indian Hotel Ranks, ओबेरॉय अमरविलास होटल,

दुनिया के टॉप-50 होटलों की लिस्ट में भारत के इकलौते होटल को जगह मिली है। खास बात यह है कि ये होटल न तो दिल्ली में है और न ही मुंबई में। बता दें कि जिसके आधार पर दुनिया के टॉप-50 होटलों की लिस्ट जारी की जाती है, वो 580 जूरी सदस्यों के अनुभव पर आधारित होती है। लिस्ट में भारत के जिस इकलौते होटल को जगह मिली है, वो है आगरा का ओबेरॉय अमरविलास (The Oberoi Amarvilas, Agra)।

मुगल महल के डिजाइन से प्रेरित ओबेरॉय अमरविलास

ओबेरॉय अमरविलास आगरा का एक ऐसा लग्जरी होटल है, जिसके सभी कमरों और सुइट्स से ताज महल के खूबसूरत नजारे का दीदार किया जा सकता है।ओबेरॉय अमरविलास होटल का डिजाइन मुगल महल के डिजाइन से प्रेरित है। फव्वारे, सीढ़ीदार लॉन, पूल और मंडपों के साथ इस होटल से ताज महल का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है। अगर ओबेरॉय अमरविलास होटल में एक एक नाइट की बुकिंग चार्ज की बात करें, तो लाखों में है। दुनिया के टॉप-50 होटलों की लिस्ट में ओबेरॉय अमरविलास 45वें नंबर पर है।

कितना है बुकिंग चार्ज?

होटल की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इसएक रात के लिए बुकिंग चार्ज की शुरुआत 40,000 रुपये से शुरू होती है। ओबेरॉय अमरविलास होटल का सबसे महंगा कोहीनूर सुइट है, जिसकी एक रात की बुकिंग चार्ज 1,100,000 रुपये है।

End Of Feed