जोमैटो, स्विगी से ज्यादा सस्ता पिज्जा-बर्गर दे रही मोदी सरकार, यहां से ऑर्डर कर बचाएं पैसा

ONDC vs Zomato,Swiggy: जोमैटो (Zomato) और स्विगी (Swiggy) ने फूड डिलीविरी प्लेटफॉर्म में क्रांति ला दी है। दोनों कंपनियां प्रतिस्पर्धा में बराबरी पर बनी हुई हैं, अपने ग्राहकों को बार-बार ऑफर और छूट प्रदान करती हैं।

ONDC बनाम Zomato बनाम Swiggy

ONDC vs Zomato,Swiggy: जोमैटो (Zomato) और स्विगी (Swiggy) ने फूड डिलीविरी प्लेटफॉर्म में क्रांति ला दी है। दोनों कंपनियां प्रतिस्पर्धा में बराबरी पर बनी हुई हैं, अपने ग्राहकों को बार-बार ऑफर और छूट प्रदान करती हैं। हालांकि, खाना ऑर्डर करने के कारोबार में धीरे-धीरे एक नया खिलाड़ी बढ़ने लगा है, जो जोमैटो और स्विगी के दबदबे को चुनौती दे रहा है। नया प्लेटफॉर्म ओएनडीसी (ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स) है जिसका स्वामित्व सरकार के पास है। ओएनडीसी की यूएसपी यह है कि यह रेस्तरां को किसी थर्ड पार्टी (जैसे जोमैटो और स्विगी) की आवश्यकता के बिना सीधे उपभोक्ताओं को फूड बेचने की सुविधा देता है।

ONDC फूड टेक प्लेटफॉर्म सितंबर 2022 से मौजूद है, लेकिन हाल ही में इसने लोकप्रियता हासिल करना शुरू कर दिया है। रिपोर्टों के अनुसार, प्लेटफॉर्म ने 10,000 डेली ऑर्डर के मार्क को पार कर लिया है। ओएनडीसी, स्विगी और जोमैटो की जाने वाली खाद्य वितरण कीमतों की तुलना कर रहे हैं और ओएनडीसी को सस्ता पाया है।

ONDC बनाम Zomato बनाम Swiggy

End Of Feed