Flight Luggage Rules: पुराने नियम के हिसाब से ले जा रहे हैं फ्लाइट में सामान, तो भरना पड़ेगा पैसा, यहां जान लें नया नियम

हाल ही में ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) द्वारा फ्लाइट में ले जाने वाले हैंडबैग के नियमों (Flight Baggage Rules) में बड़ा बदलाव किया गया है। साथ ही इंडिगो (Indigo Airlines) और एयर इंडिया (Air India) जैसी एयरलाइन्स द्वारा भी नए नियम पेश किये गए हैं। ऐसे में अगर आप पुराने नियमों के तहत फ्लाइट में सामान लेकर जाते हैं तो आपको अतिरिक्त पैसे देने पड़ सकते हैं। आइये जानते हैं क्या हैं फ्लाइट में हैंडबैग से संबंधित नए नियम।

Flight Luggage Rules

पुराने नियम के हिसाब से ले जा रहे हैं फ्लाइट में सामान, तो भरना पड़ेगा पैसा

New Flight Luggage Rules India: ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BACS) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) द्वारा हाल ही में फ्लाइट में सामान लेकर जाने के नियमों (Flight Luggage Rules) में बड़े बदलाव किये गए हैं। भारतीय हवाई अड्डों पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखने के बाद यह फैसला लिया गया है ताकि सिक्योरिटी प्रोसेस को ज्यादा आसान और सुविधाजनक बनाया जा सके। नए नियमों के तहत अब यात्री अंतर्राष्ट्रीय या घरेलू यात्रा के दौरान अपने साथ एयरप्लेन के कैबिन में सिर्फ एक बैग ही ले जा सकते हैं। साथ ही फ्लाइट की विभिन्न श्रेणियों के अनुसार सामान के वजन से संबंधित नियमों में भी बदलाव किया गया है। आइये जानते हैं नए नियमों के तहत अब आप फ्लाइट में कितना सामान ले जा सकते हैं।

किस केटेगरी में कितना वजन

हवाई जहाज में इकॉनमी, प्रीमियम इकॉनमी, बिजनेस और फर्स्ट क्लास जैसी विभिन्न श्रेणियां होती हैं। जैसा कि हमने ऊपर बताया कि विभिन श्रेणियों के अनुसार सामान के वजन से संबंधित नियमों में भी बदलाव किया गया है। नए नियमों के तहत आप इकॉनमी और प्रीमियम इकॉनमी में 7 किलोग्राम वजन तक का एक बैग ले जा सकते हैं। वहीं, बिजनेस और फर्स्ट क्लास में यात्रा करने पर आप अपने साथ 10 किलोग्राम वजन जितना एक बैग ले जा सकते हैं। पहले इकॉनमी में 8 किलोग्राम, प्रीमियम इकॉनमी में 10 किलोग्राम और बिजनेस या फर्स्ट क्लास में 12 किलोग्राम वजन तक का बैग लेकर यात्रा की जा सकती थी।

यह भी पढ़ें: Kia Syros में मिलने वाले ये 5 फीचर्स, Kia Seltos और Kia Sonet में नहीं आते नजर

बैग का साइज भी जान लीजिये

हवाई जहाज के कैबिन में बैग ले जाने पर उसके आकार से संबंधित नियमों का पालन भी करना होगा। बैग की अधिकतम ऊंचाई 55cm या 21.6 इंच होनी चाहिए, अधिकतम लंबाई 40 सेंटीमीटर या 15.7 इंच और अधिकतम चौड़ाई 20cm या 7.8इंच होनी चाहिए। अगर बैग यहां बताये गए आकार से बड़ा होता है तो सिक्योरिटी चेक में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि 2 मई 2024 या इससे पहले बुक की गई फ्लाइट टिकट पर सामान के नए नियम लागू नहीं होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited