D Mart, Big Bazaar और Big Basket की फर्जी वेबसाइट से करोड़ों की लूट, 6 गिरफ्तार
Cyber Fraud: नोएडा पुलिस ने साइबर फ्रॉड को अंजाम देने वाले एक गैंग के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक इस गैंग ने डी मार्ट, बिग बाजार और बिग बास्केट की फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से करोड़ों रुपये लूट लिए। सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
Cyber Fraud Gang: नोएडा पुलिस ने डीमार्ट, बिग बास्केट और बिग बाजार की फर्जी वेबसाइट से करोड़ों रुपये की लूट करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश
- नोएडा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
- नामी कंपनियों की फर्जी वेबसाइट से करोड़ों रुपये की लूट
- साइबर गैंग के 6 सदस्यों को किया गिरफ्तार
Cyber Fraud Gang: इस बात में कोई दो राय नहीं है कि ऑनलाइन शॉपिंग ने आम लोगों को जबरदस्त सुविधाएं दी हैं। अब लोगों को घर में इस्तेमाल किए जाने वाले छोटे-मोटे सामान भी मिनटों में घर बैठे मिल जाते हैं। लेकिन, दिल्ली से सटे नोएडा से साइबर फ्रॉड का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को बड़ी टेंशन में डाल दिया है। नोएडा पुलिस ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने एक साइबर गैंग के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने कथित तौर पर डी-मार्ट (D Mart), बिग बास्केट (Big Basket) और बिग बाजार (Big Bazaar) की फर्जी वेबसाइट बनाकर सीधे-सादे लोगों से करोड़ों रुपये ठगे।
नोएडा पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि इन वेबसाइटों के जरिए ठगों ने भोले-भाले खरीदारों को लुभाने के लिए रियायती या सस्ते दामों पर प्रोडक्ट्स की पेशकश की और फिर पेमेंट के दौरान क्रेडिट और डेबिट कार्ड की डिटेल्स हासिल करके और उनके बैंक खातों से पैसे उड़ा दिए।
3 अप्रैल को गिरफ्तार किए गए गैंग के 6 सदस्य
सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी राजीव दीक्षित ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर पुलिस की साइबर हेल्पलाइन टीम ने 3 अप्रैल को गैंग के 6 लोगों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने बिग बाजार, डी-मार्ट, बिग बास्केट जैसी कंपनियों के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाई और लोगों से करोड़ों रुपये ठगे।
यूपी के इन 2 जिलों के रहने वाले हैं सभी साइबर ठग
पुलिस के मुताबिक गैंग के सारे सदस्य यूपी के गाजियाबाद और गौतम बौद्ध नगर के रहने वाले हैं। दीक्षित ने कहा कि इस गैंग ने दिल्ली-एनसीआर के साथ ही देश के बाकी हिस्सों के लोगों को भी अपना शिकार बनाया। गिरफ्तार किए गए लोगों में विनीत कुमार, ध्रुव सोलंकी, गौरव तलान, सलमान खान, संतोष मौर्य और मनोज मौर्य शामिल हैं। पुलिस ने गैंग के 3 लैपटॉप, 4 मोबाइल फोन, 2 डेबिट कार्ड, 11,700 रुपये कैश और 1 हुंडई आई10 कार जब्त किए हैं।
बिसरख पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया मामला
गिरफ्तार किए गए गैंग के सभी सदस्यों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी), 406 (आपराधिक विश्वासघात) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत बिसरख पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
पीटीआई इनपुट्स के साथ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें
IRCTC: ट्रेन टिकट पर वरिष्ठ नागरिकों को कब से मिलेगी छूट, रेलवे ने दिया ये जवाब
बदल जाएंगे ATM से कैश निकालने के नियम, होने वाला है ये बड़ा बदलाव
Bima Sakhi Yojana में कब से मिलेंगे पैसे, कैसे और कौन कर सकता है आवेदन, जानें जरूरी बातें
'स्किल इंडिया डिजिटल हब' में 1 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, स्किल-रिस्किल और अपस्किलिंग में करता है मदद
PM मोदी ने शुरू की नई 'बीमा सखी योजना' महिलाओं को 7000 रु महीना और ऑफिसर बनने का मिलेगा मौका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited