D Mart, Big Bazaar और Big Basket की फर्जी वेबसाइट से करोड़ों की लूट, 6 गिरफ्तार

Cyber Fraud: नोएडा पुलिस ने साइबर फ्रॉड को अंजाम देने वाले एक गैंग के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक इस गैंग ने डी मार्ट, बिग बाजार और बिग बास्केट की फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से करोड़ों रुपये लूट लिए। सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Cyber Fraud Gang: नोएडा पुलिस ने डीमार्ट, बिग बास्केट और बिग बाजार की फर्जी वेबसाइट से करोड़ों रुपये की लूट करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश

मुख्य बातें
  • नोएडा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
  • नामी कंपनियों की फर्जी वेबसाइट से करोड़ों रुपये की लूट
  • साइबर गैंग के 6 सदस्यों को किया गिरफ्तार

Cyber Fraud Gang: इस बात में कोई दो राय नहीं है कि ऑनलाइन शॉपिंग ने आम लोगों को जबरदस्त सुविधाएं दी हैं। अब लोगों को घर में इस्तेमाल किए जाने वाले छोटे-मोटे सामान भी मिनटों में घर बैठे मिल जाते हैं। लेकिन, दिल्ली से सटे नोएडा से साइबर फ्रॉड का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को बड़ी टेंशन में डाल दिया है। नोएडा पुलिस ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने एक साइबर गैंग के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने कथित तौर पर डी-मार्ट (D Mart), बिग बास्केट (Big Basket) और बिग बाजार (Big Bazaar) की फर्जी वेबसाइट बनाकर सीधे-सादे लोगों से करोड़ों रुपये ठगे।

नोएडा पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि इन वेबसाइटों के जरिए ठगों ने भोले-भाले खरीदारों को लुभाने के लिए रियायती या सस्ते दामों पर प्रोडक्ट्स की पेशकश की और फिर पेमेंट के दौरान क्रेडिट और डेबिट कार्ड की डिटेल्स हासिल करके और उनके बैंक खातों से पैसे उड़ा दिए।

3 अप्रैल को गिरफ्तार किए गए गैंग के 6 सदस्य

सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी राजीव दीक्षित ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर पुलिस की साइबर हेल्पलाइन टीम ने 3 अप्रैल को गैंग के 6 लोगों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने बिग बाजार, डी-मार्ट, बिग बास्केट जैसी कंपनियों के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाई और लोगों से करोड़ों रुपये ठगे।

End Of Feed