सिर्फ इन लोगों को 600 रुपये में मिलेगा LPG सिलेंडर, क्या स्कीम में है आपका भी नाम?

केंद्र सरकार ने साल 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी। उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थि साल में 12 रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी पर उठा सकते हैं। सरकार ने ऐलान किया है कि आने वाले दिनों में इस स्कीम के जरिए और 75 लाख रसोई गैस कनेक्शन बांटे जाएंगे।

LPG Price, LPG, PM Modi, LPG Price Cut, LPG Price, LPG Price Cut, एलपीजी

LPG Price, LPG, PM Modi, LPG Price Cut, LPG Price, LPG Price Cut, एलपीजी

Ujjwala Yojana: केंद्र सरकार ने बीते दिन घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों (LPG Price) में एक बार फिर से कटौती की। सरकार ने उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojna) के लाभार्थियों को तोहफा देते हुए रसोई गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को 100 रुपया बढ़ा दिया। इसे पहले सरकार ने हाल ही में रसोई गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी बढ़ाई थी। कुल मिलाकर सब्सडी में हुए 300 रुपये के इजाफे के बाद उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए रसोई गैस सिलेंडर की कीमत अब 600 रुपये हो जाएगी। रसोई गैस की कीमतों में कटौती का लाभ सिर्फ वही लोग उठा सकते हैं, जिन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन लिया है।

कब शुरू हुई थी योजना

केंद्र सरकार ने साल 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत सरकार गरीब तबके लोगों को मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन बांटती है। खास बात यह है कि कनेक्शन सिर्फ महिलाओं के नाम पर ही मिलता है। सरकार ने अब तक करीब 9.60 करोड़ रसोई गैस कनेक्शन इस स्कीम के तहत बांटे हैं। साथ ही इसमें अभी और 75 लाख लाभार्थियों को जोड़ने का ऐलान किया है।

कितने सिलेंडर पर मिलती है सब्सिडी

उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थि साल में 12 रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी पर उठा सकते हैं। सरकार ने पहले ही साफ कर चुकी है कि रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी सिर्फ उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दी जाएगी। बाकी अन्य लोगों को मार्केट प्राइस पर ही एलपीजी सिलेंडर भरवाना होगा। सरकार गरीबी रेखा (BPL) से नीचे के परिवारों को मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन देती है।

ऑनलाइन चेक कर सकते हैं सब्सिडी

सब्सिडी लेने के लिए लाभार्थी के पास आधार नंबर को एलपीजी कनेक्शन से लिंक करना होगा। 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी मिलती है। ऑनलाइन रसोई गैस पर मिली सब्सिडी को आसानी से चेक किया जा सकता है। इसके लिए माय एलपीजी www.mylpg.in साइट पर जाना होगा। यहां तीन गैस कंपनियों के नाम मौजूद होंगे। जिस कंपनी से आपने कनेक्शन लिया है, उसपर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा। इसमें आप फिडबैक वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर एक कस्टमर पेज खुलेगा। इसमें अपना मोबाइल नंबर और LPG कनेक्शन नंबर भरें। इसके बाद आपको LPG से संबंधित सभी जानकारियां मिल जाएंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited