सिर्फ इन लोगों को 600 रुपये में मिलेगा LPG सिलेंडर, क्या स्कीम में है आपका भी नाम?

केंद्र सरकार ने साल 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी। उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थि साल में 12 रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी पर उठा सकते हैं। सरकार ने ऐलान किया है कि आने वाले दिनों में इस स्कीम के जरिए और 75 लाख रसोई गैस कनेक्शन बांटे जाएंगे।

LPG Price, LPG, PM Modi, LPG Price Cut, LPG Price, LPG Price Cut, एलपीजी
Ujjwala Yojana: केंद्र सरकार ने बीते दिन घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों (LPG Price) में एक बार फिर से कटौती की। सरकार ने उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojna) के लाभार्थियों को तोहफा देते हुए रसोई गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को 100 रुपया बढ़ा दिया। इसे पहले सरकार ने हाल ही में रसोई गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी बढ़ाई थी। कुल मिलाकर सब्सडी में हुए 300 रुपये के इजाफे के बाद उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए रसोई गैस सिलेंडर की कीमत अब 600 रुपये हो जाएगी। रसोई गैस की कीमतों में कटौती का लाभ सिर्फ वही लोग उठा सकते हैं, जिन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन लिया है।

कब शुरू हुई थी योजना

केंद्र सरकार ने साल 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत सरकार गरीब तबके लोगों को मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन बांटती है। खास बात यह है कि कनेक्शन सिर्फ महिलाओं के नाम पर ही मिलता है। सरकार ने अब तक करीब 9.60 करोड़ रसोई गैस कनेक्शन इस स्कीम के तहत बांटे हैं। साथ ही इसमें अभी और 75 लाख लाभार्थियों को जोड़ने का ऐलान किया है।

कितने सिलेंडर पर मिलती है सब्सिडी

उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थि साल में 12 रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी पर उठा सकते हैं। सरकार ने पहले ही साफ कर चुकी है कि रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी सिर्फ उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दी जाएगी। बाकी अन्य लोगों को मार्केट प्राइस पर ही एलपीजी सिलेंडर भरवाना होगा। सरकार गरीबी रेखा (BPL) से नीचे के परिवारों को मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन देती है।
End Of Feed