PPF Account: घर बैठे चुटकियों में खुलवाएं PPF अकाउंट, जरूरी डाक्यूमेंट्स भी जान लीजिये

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) काफी लंबे समय से लोगों के पसंदीदा इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस में से एक है। रिटायरमेंट के लिए फंड इकट्ठा करना हो या फिर लंबे समय में सेविंग्स के माध्यम से अच्छा खासा फंड इकट्ठा करना हो, PPF अकाउंट खुलवाकर आप सुरक्षित तरीके सेविंग्स कर सकते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप PPF अकाउंट कैसे खुलवा सकते हैं और इसके लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स के बारे में भी बता रहे हैं।

PPF Account

घर बैठे चुटकियों में खुलवाएं PPF अकाउंट, जरूरी डाक्यूमेंट्स भी जान लीजिये

PPF Account: लोग अक्सर इन्वेस्टमेंट के ऐसे तरीकों की तलाश में रहते हैं जहां उनको अच्छे रिटर्न्स तो मिलें ही, साथ ही उनके पैसों पर किसी प्रकार की सुरक्षा भी उन्हें मिल सके। पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) काफी लंबे समय से लोगों के लिए पसंदीदा इन्वेस्टमेंट ऑप्शन बना हुआ है। रिटायरमेंट के लिए फंड इकट्ठा करना हो या फिर लंबे समय में सुरक्षित तरीके से सेविंग्स करनी हो, PPF अकाउंट आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। माता-पिता या गार्जियन चाहें तो नाबालिग का PPF अकाउंट भी खुलवा सकते हैं। PPF अकाउंट में जमा होने वाले पैसों पर सरकार द्वारा फिलहाल 7.1% सालाना का ब्याज भी दिया जा रहा है।

घर बैठे खुलवाएं PPF अकाउंट (PPF Account Online)

आप चाहें तो बेहद आसानी से घर बैठे भी PPF अकाउंट खुलवा सकते हैं। ऑनलाइन PPF अकाउंट खुलवाने के लिए आपको नीचे बताए जा रहे आसान स्टेप्स को फॉलो करना है।

स्टेप 1: अपने बैंक की नेट बैंकिंग (Net Banking) में लॉग इन कर लें और यहां PPF सेक्शन खोजें।

स्टेप 2: PPF सेक्शन में जाकर ‘ओपन न्यू अकाउंट’ पर क्लिक करें।

स्टेप 3: मांगी गई जानकारी जैसे नाम, एड्रेस, पैन कार्ड (Pan Card) और आधार कार्ड (Aadhar Card) की जानकारी दर्ज करें और इसके बाद कम से कम 500 रुपये खाते में जमा कर दें।

स्टेप 4: इसके बाद आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक्ड मोबाइल नंबर पर OTP जिसे दर्ज कर आपको प्रोसेस को पूरा कर लेना है।

यह भी पढ़ें: Indian Economy: भारत के आठ प्रमुख उद्योगों की वृद्धि दर में आई कमी, जानिए क्या है वजह

ये हैं जरूरी डाक्यूमेंट्स

PPF अकाउंट कैसे खुलेगा यह तो आपने जान लिया आइये अब आपको बता देते हैं कि आपको इसे खुलवाने के लिए कौन से जरूरी डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ने वाली है। अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड या पासपोर्ट (Indian Passport) में से किसी एक का इस्तेमाल कर सकते हैं। एड्रेस प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) या कोई यूटिलिटी बिल इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो भी चाहिए होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited