नए नियम से OTP पर कितना बढ़ जाएगा इंतजार, क्या 1 दिसंबर से रुको जरा सब्र करो की बनेगी स्थिति

OTP Rules after December 1: ओटीपी किसी भुगतान या पहचान पुष्टि के लिए सर्विस प्रोवाइडर की तरफ से भेजा जाने वाला और एक बार इस्तेमाल होने वाला पासवर्ड होता है। ट्राई ने स्पैम कॉल और मैसेज पर लगाम लगाने के लिए कई पहलों की घोषणा की है। चलिए जानते हैं 1 दिसंबर से क्या बदलाव होने वाले हैं।

OTP

OTP Rules after December 1: भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की ट्रेसेबिलिटी गाइडलाइन 1 दिसंबर, 2024 से लागू होने वाली है। इसका असर देश के टेलीकॉम सब्सक्राइब्स पर हो सकता है। यानी आपको अपने मोबाइल फोन पर मैसेज और वन-टाइम पासवर्ड (OTP) प्राप्त करने में देरी का सामना करना पड़ सकता है। नए ट्रेसेबिलिटी नियमों को स्कैम, स्पैम और फिशिंग जैसे साइबर अपराध को रोकने और कमर्शियर मैसेज को ट्रैक करने के लिए ट्राई ने यह कदम उठाया है।

1 दिसंबर से बदल जाएंगे नियम

End Of Feed