PAN Aadhaar Link के अलावा 31 मार्च से पहले निपटा लें ये काम, वरना हो सकती है परेशानी

PAN Aadhaar Link : पैन कार्ड से आधार लिंक करना हो या म्यूचुअल फंड में नॉमिनेशन या SBI की अमृत कलश स्कीम में निवेश, ये सभी जरूरी काम आपको 31 मार्च से पहले ही पूरे करने होंगे।

PAN Aadhaar Link : आगामी 31 मार्च को फाइनेंशियल ईयर 2022-23खत्म हो जाएगा और 1 अप्रैल से अगले फाइनेंशियल ईयर की शुरूआत होगी। अब 31 मार्च से पहले आपको बहुत से जरूरी काम पूरे करने होंगे, क्योंकि इन कामों को पूरा करने की डेडलाइन सरकार द्वारा 31 मार्च तय की गई है। जैसे पैन कार्ड को आधार से लिंक करना, म्यूचुअल फंड में नॉमिनेशन, टैक्स सेविंग इन्वेसटमेंट, SBI की अमृत कलश स्कीम में निवेश, प्रधानमंत्री वय वंदन योजना में निवेश इन सभी कामों को करने के लिए सरकार ने 31 मार्च लास्ट डेट तय की है। आगे होने वाली असुविधा से बचने के लिए आपको इन कामों में से जो भी काम कराना है समय रहते पूरा करा लेना चाहिए।

1 अप्रैल के बाद काम का नहीं रहेगा पैन कार्ड

अगर आपने अभी तक अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया है तो जल्दी ही ये काम करा लीजिए। 31 मार्च 2023 तक आप अपने पैन कार्ड को 1000 रुपए शुल्क देकर आधार कार्ड से लिंक करा सकते हैं। यदि आपने ऐसा नहीं किया तो आपका पैन कार्ड इनएक्टिव कर दिया जाएगा। जिससे आपका पैन कार्ड केवल एक प्लास्टिक का टुकड़ा मात्र रह जाएगा।

टैक्स बचाने के लिए इन्वेसटमेंट

यदि आपने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में अभी तक टैक्स बचाने के लिए कोई इन्वेसटमेंट नहीं किया है तो जल्द से जल्द किसी भी योजना में निवेश करना होगा। जैसे PPF, 5 year FD, ELSS आदि योजनाओं में निवेश करके सेक्शन 80C के तहत आप आप टैक्स में छूट ले सकते हैं।

End Of Feed