Misuse of Pan Card: कहीं आपके पास न आ जाए करोड़ों रुपये का नोटिस, एक बार जरूर चेक कर लें अपना पैन कार्ड

Income Tax Notice: राजस्थान के भीलवाड़ा में स्टेशनरी की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति के पास करोड़ों रुपये के लेनदेन को लेकर इनकम टैक्स का नोटिस आया है। व्यक्ति का दावा है कि उसके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल हुआ है। आप अपने पैन कार्ड के इस्तेमाल की जानकारी आसानी से चेक कर सकते हैं।

Misuse of Pan Card: कहीं आपके पैन कार्ड का तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल, ऐसे करें चेक

मुख्य बातें
  • स्टेशनरी चलाने वाले व्यक्ति को मिला इनकम टैक्स का नोटिस
  • करोड़ों रुपये के फर्जी लेनदेन के बाद आया है नोटिस
  • पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल कर धोखेबाजों ने बनाई कंपनी

Income Tax Department Notice:राजस्‍थान के भीलवाड़ा शहर का एक साधारण से स्‍टेशनरी विक्रेता और उसके पूरे परिवार की नींद इन दिनों आयकर विभाग के एक नोट‍िस के कारण उड़ी हुई है। आयकर विभाग ने उसके पैन कार्ड से जुड़ी दो कंपनियों द्वारा 12 करोड़ रुपए से अधिक के लेनदेन को लेकर जवाब मांगा है, जिसके बारे में उसका कहना है कि किसी ने उसके पैन कार्ड (Pan Card) का दुरुपयोग किया है। दरअसल, भीलवाड़ा की संजय कॉलोनी में रहने वाले किशनगोपाल छापरवाल फोटोग्राफर का काम करने के साथ-साथ स्‍टेशनरी की दुकान भी चलाता है। उसे 28 मार्च को आयकर विभाग का एक नोटिस डाक से मिला जिसने उसकी और उसके पूरे परिवार की नींद उड़ा दी।

पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल कर खोल ली दो कंपनियां

बाद में एक चार्टर्ड एकाउंटेंट से छापरवाल को पता चला कि उसके पैन कार्ड का मुंबई और सूरत में किसी ने दुरुपयोग किया है। क‍िसी ने उसके पैन कार्ड का उपयोग करते हुए करोड़ों रुपए का फर्जी लेनदेन करने के लिए हीरा कारोबार करने वाली दो कंपनियां खोल ली। छापरवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं स्टेशनरी की एक छोटी सी दुकान चलाता हूं और शादी समारोह में फोटोग्राफर के रूप में भी काम करता हूं। मैंने कर्ज लेकर लेकर काम शुरू किया था। बैंक की किस्‍ते तो मैं चुका नहीं पा रहा। हर महीने 8 से 10,000 कमाता हूं।’’

पैन कार्ड से हुआ 12.23 करोड़ रुपये का लेनदेन

उसने कहा कि दोनों फर्जी कंपनियों से उसका कोई लेना देना नहीं है और कुछ जालसाजों ने उससे धोखा किया है। उसने आगे कहा, "आयकर विभाग ने मुझे 12.23 करोड़ रुपये से ज्यादा के लेन-देन से संबंधित विवरण प्रस्तुत करने के लिए नोटिस दिया है। मैं संबंधित अधिकारियों से इस मामले में राहत देने की अपील करता हूं।" छापरवाल ने इस बारे में सुभाष नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि कोई उसकी वित्तीय जानकारी का दुरुपयोग कर रहा है।

End Of Feed