Pan Card बनवाते समय भूलकर ना करें ये गलती, मिनट भर में साफ हो जाएगा अकाउंट

How To Apply Pan Card, Pan Card Kaise Banwaye: यदि आप भी लगातार पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद अब तक आपका पैन कार्ड नहीं आया है, तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। आप यहां दिए स्टेप्स को फॉलो कर पैन कार्ड के लिए दोबारा अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा घर बैठे मात्र 10 से 15 मिनट के भीतर अपने ई पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पैन कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें, इन बातों का रखें ध्यान

मुख्य बातें
  • आधार कार्ड के बाद पैन कार्ड सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में के एक है।
  • पैन कार्ड बनवाने के लिए 49ए फॉर्म भरना होता है।
  • इसके अलावा आयकर विभाग की साइट पर जाकर बनवा सकते हैं ई पैन कार्ड।
How To Apply Pan Card, Pan Card Kaise Banwaye: आधार कार्ड के बाद पैन कार्ड Pan Card दूसरे सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। फिर चाहे बैंक में खाता खुलवाना हो या फिर सरकारी नौकरी के लिए फॉर्म भरना हो, पैन कार्ड के बिना कुछ भी संभव नहीं हैं। इसके अलावा बैंकों में भी पैन कार्ड अनिवार्य कर दिया (Pan Card Form)गया है। यदि आप 20 हजार से अधिक की ट्रांजेक्शन करते हैं, तो इसके लिए आपके खाते से पैन कार्ड अटैच होना चाहिए। वहीं यदि आप आईटीआर भरते हैं, तो ये भी बिना पैन कार्ड के संभव नहीं है। पैन नंबर से कोई भी आपके बैंक खाते से लेकर ट्रांजेक्शन तक संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकता है। ऐसे में आपकी जरा सी लापरवाही भारी पड़ (Pan Card Download) सकती है। वहीं अभी भी कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने पैन कार्ड नहीं बनवाया है या फिर लापरवाही के चलते पैन कार्ड गुम (Pan Card Status) हो गया है। वहीं ऐसे में लोग लगातार पैन कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं, लेकिन लंबे समय तक इंतजार के बाद भी पैन कार्ड नहीं आता।
ऐसे में वह निराशावश किसी भी साइबर कैफे वाले को पैन कार्ड बनाने के लिए दे देते हैं, लेकिन आपको बता दें आपकी जरा सी लापरवाही आपको काफी नुकसान पहुंचा (Pan Card Correction Form) सकती है। आए दिन पैन कार्ड स्कैम के मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें बिना पैन नंबर शेयर किए ही लोगों का पूरा अकाउंट साफ हो जाता है। ऐसे में पैन कार्ड बनवाते समय कुछ बातों का ध्यान रखें।

पैन कार्ड कैसे बनाएं

पैन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां होमपेज पर जाकर Form 49A डाउनलोड करें। ध्यान रहे पैन कार्ड अप्लाई के लिए फॉर्म 49ए भरना होता है। इस फॉर्म को भरते वक्त काफी सावधानी बरतें साथ ही किसी भी प्रकार की कोई गलती करने से बचें। यदि फॉर्म में कोई भी श्रुटि पाया जाता है, तो आपको फॉर्म रद्द कर दिया जाएगा।

फॉर्म भरते समय इन बातों का रखें ध्यान

आवेदन फॉर्म भरते समय ध्यान रहे कि हस्ताक्षर के बॉक्स में ही अपने साइन करें। बॉक्स से बाहर हस्ताक्षर नहीं करना है। साथ ही पहला हस्ताक्षर आपको पेज नंबर 1 पर फोटो के साथ करना है। पैन कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है, जिसमें आपका हस्ताक्षर अंकित होता है। कार्ड में फोटो के नीचे हस्ताक्षर दिया होता है। इसके अलावा पैन कार्ड के साथ आधार कार्ड की एक कॉपी अनिवार्य होती है। बिना आधार कार्ड के पैन कार्ड के लिए आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
रीराइट किया हुआ फॉर्म नहीं किया जाता स्वीकार
पैन कार्ड का फॉर्म भरते वक्त अक्सर लोग पिता की नाम के जगह पति या पत्नी का नाम लिख देते हैं। ध्यान रहे महिला हो या पुरुष उसके पिता का नाम अनिवार्य होता है। साथ ही पैन कार्ड के अप्लाई करते समय ध्यना रखें कि फॉर्म में किसी प्रकार का कोई रीराइट नहीं होना चाहिए। रीराइट किया हुआ फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाता है। यदि फॉर्म में आपको रीराइट करना पड़ता है तो व्हाइटनर का इस्तेमाल करें। संभव हो तो फॉर्म की दूसरी कॉपी निकाल लें। क्योंकि ऐसे फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जाता है।
End Of Feed