Parcel Fraud: पार्सल के नाम पर लोगों को ऐसे जाल में फंसाकर पैसे लूट रहे जालसाज, आप भी हो जाएं सावधान

Parcel Fraud: आज के समय हम ऑनलाइन शॉपिंग लगातार कर रहे हैं। कोई और भी हमारे लिए सामान ऑर्डर कर देता है। जालसाज लोगों को अलग-अलग तरीके से अपनी जाल में फंसाकर उनसे पैसे ठग रहे हैं। इसके लिए वो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से लेकर कॉल का सहारा ले रहे हैं।

सांकेतिक फोटो।

Parcel Fraud: आज के डिजिटल दौर में जहां ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और सामानों की डिलीवरी आम बात हो गई है। लेकिन इन सुविधाओं का इस्तेमाल अपराधी लोगों को ठगने के लिए कर रहे हैं। जालसाज लोगों को अलग-अलग तरीके से अपनी जाल में फंसाकर उनसे पैसे ठग रहे हैं। इसके लिए वो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से लेकर कॉल का सहारा ले रहे हैं। पिछले कुछ समय में पार्सल फ्रॉड का शिकार बहुत लोग हुए हैं। इसलिए लगातार सरकारी एजेंसियां लोगों को सतर्क कर रही हैं।

खुद को बताते हैं पुलिस अधिकारी

आज के समय हम ऑनलाइन शॉपिंग लगातार कर रहे हैं। कोई और भी हमारे लिए सामान ऑर्डर कर देता है। लेकिन मान लीजिए एक दिन आपके पास कॉल आए कि आपका पार्सल हमें मिला है और इसमें प्रतिबंधित चीजें-जैसे ड्रग्स या अन्य मिली हैं। कॉल करने वाला खुद को पुलिस अधिकारी या ऐसे ही किसी विभाग से जुड़ा अधिकारी बताए। इस स्थिति में आप घबरा जाएंगे। बस इसी का फायदा वो उठा लेगा।

लोगों को डराते हैं जालसाज

इसके बाद वो आपसे कहेगा कि किसी पुलिस स्टेशन में आपके खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। अगर आप चाहते हैं कि आपको किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े तो कुछ पैसे भेज दीजिए। कई लोग इस मुसीबत से बचने के लिए पैसे भेज देते हैं। वो न तो इसकी जांच करते हैं कि कौन सा पार्सल उनके पास आने वाला था। क्या वाकई पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है या फिर कॉल करने वाला कौन था, इस बात की वो जांच भी नहीं करते हैं।

End Of Feed