Pathan Full Movie Leaked: लीक हुई शाहरुख खान की फिल्म पठान, ओटीटी पर देखने में ये जुगाड़ आएगा काम
Pathaan Movie Release, How to watch on OTT: अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathan) बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। शाहरुख खान लगभग 4 साल बाद बड़े पर्दे पर आए हैं। यह फिल्म कुछ समय बाद ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर भी रिलीज होगी। यहां जानिए ओटीटी पर पठान देखने का तरीका।
Pathaan Movie Release, How to watch on OTT: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathan) बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। भारी विरोध के बावजूद इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघर फुल हैं। पहले दिन किसी भी सिनेमाघर में आसानी से पठान की टिकट नहीं मिल पा रही है। शाहरुख खान ने पठान के जरिए लगभग 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। जब से ओटीटी का चलन आया है, तब से सिनेमाघर रिलीज के बाद फिल्में ओटीटी पर रिलीज होती हैं। फिल्म पठान भी कुछ समय बाद ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर भी रिलीज होगी। यहां जानिए ओटीटी पर पठान देखने का तरीका।
Pathaan OTT Release
पठान की ओटीटी रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है। शाहरुख खान की एक्शन फिल्म पठान 25 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो सकती है। 25 अप्रैल से आप पठान मूवी को ओटीटी पर देख सकेंगे। ओटीटी के जरिए आपको घर बैठे अपने मोबाइल पर फिल्म देखने की सुविधा मिल जाती है।
How to watch Pathaan OTT
भारत में अमेजन प्राइम काफी पसंद किया जाने वाला ओटीटी प्लेटफॉर्म है। बॉलीवुड की तमाम फिल्में और शोज के अलावा कई टीवी सीरीज खास अमेजन प्राइम पर ही हैं। ओटीटी पर पठान मूवी देखने के लिए आपके पास अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन होना चाहिए। अमेजन प्राइम की एक साल वाले मेंबरशिप प्लान की कीमत में 1,499 रुपए है। वहीं अमेजन प्राइम आपको तीन महीने का प्लान भी ऑफर करता है। अमेजन के तीन महीने वाले प्लान की कीमत 459 रुपए है। अमेजन प्राइम के एक महीने वाले पैक की कीमत 179 रुपए है। आप चाहें तो पठान देखने के लिए केवल 179 रुपए वाला प्लान ले सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
खूब इस्तेमाल करते हैं UPI, क्या जानते हैं ICD का मतलब, कैश जमा करना हो जाएगा आसान
अधिकतम कितने और किस उम्र में खोल सकते हैं Demat Account, जानें इससे जुड़े सबसे जरूरी नियम
उत्तर प्रदेश में शादी के लिए सरकार दे रही 20000, किसे और कैसे मिलेंगे पैसे, जानें सबकुछ
SBI Har Ghar Lakhpati Scheme: एसबीआई की 'हर घर लखपति' स्कीम में क्या है खास, जानें डिटेल
Air India Express शुरू करेगी नई फ्लाइट सुविधा, अब लखनऊ से सीधा जा सकेंगे बैंकॉक और भुवनेश्वर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited